शाहरुख और गौरी के ‘परिवार’ में आया नया बेबी
मुंबई- बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान के तीसरे बच्चे की चाहत में सरॉगसी का सहारा लेने की खबरों में एक रहस्यमयी मोड़ आया है। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख और गौरी के परिवार में इन दिनों एक नया मेहमान आ चुका है। यह लड़का है और इसे जन्म दिया है गौरी की भाभी नमिता छिब्बर ने। नमिता को 4 जून को डॉक्टर इंदिरा हिंदुजा की देखरेख में ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। आपको बता दें कि डॉक्टर हिंदुजा टेस्ट ट्यूब बेबी एक्सपर्ट मानी जाती हैं। देश में पहले टेस्ट ट्यूब बेबी ने 1986 में उन्हीं की देखरेख में जन्म लिया था। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख ने कुछ महीने पहले नमिता की डिलिवरी को लेकर खासतौर पर डॉक्टर हिंदुजा से बात की थी। यहां सवाल यह है कि आखिर शाहरुख ने इस केस में इतनी दिलचस्पी लेते हुए टेस्ट ट्यूब बेबी एक्सपर्ट को ही क्यों हायर किया?
नमिता ने पिछले दिनों सातवें महीने में प्रिमच्योर बेबी को जन्म दिया। बच्चे को अभी हॉस्पिटल में रखा गया है। वह पीडिऐट्रिशन डॉ. सायरस कॉन्ट्रेक्टर की देखरेख में है। अस्पताल में भर्ती कई पेशंट्स के परिजनों के मुताबिक शाहरुख और गौरी इस दौरान कई बार हॉस्पिटल आए। मंगलवार को शाहरुख जब अपने कंधे के चेकअप के लिए आए, तो उन्होंने बच्चे को जाकर भी देखा।
सूत्रों के मुताबिक इस बच्चे का नाम अब्राहम रखा गया है। शुक्रवार को नमिता छिब्बर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि बच्चे को पूरी तरह हेल्थी होने तक हॉस्पिटल में रखा गया है। एक और चौंकाने वाली बात यह है कि डिस्चार्ज फॉर्म में छिब्बर दंपती का नहीं, बल्कि शाहरुख खान का प्राइवेट नंबर दिया गया है। गौरतलब है कि शाहरुख सरॉगसी मामले में अभी तक चुप्पी बनाए हुए हैं। उन्होंने सरॉगसी की खबरों का खंडन भी नहीं किया है।
Comments are closed.