यात्री से उबर ने चार्ज किए 18,000 डॉलर से अधिक
टोरंटो। टोरंटो शहर में एक यात्रा के दौरान उबर द्वारा अपने यात्री से 18,000 डॉलर से अधिक वसूले जाने की बात पर उबर ने इसके लिए खेद व्यक्त किया हैं। उबर यात्री द्वारा अपनी 21 मिनट की यात्रा का भाड़ा 18,518.50 डॉलर लिए जाने की बात को सोशल मीडिया पर डाला गया, जिसकी सभी ने खुलकर निंदा की। उधर इस बातों के बीच उबर प्रवक्ता ने सांत्वना दी हैं कि मामले की पूर्ण जांच के पश्चात यात्री को पूरी राशि लौटा दी जाएगी, अभी इस मामले की जांच चल रही हैं। उबर अधिकारी ने इस बात की सफाई देते हुए कहा कि यह भाड़ा किसी प्रकार की तकनीकी गड़बड़ी का परिणाम हैं न कि कोई ठगी हैं, इस मामले की जांच चल रही हैं और जल्द ही इसकी पूर्ण जानकारी सार्वजनिक की जाएंगी जिससे उबर पर लगे इस प्रकार के आरोपों का खंडन हो सके। ड्राईवर द्वारा कैब मीटर की खराबी के कारण इस प्रकार का अधिक किराया आया, जिसके बारे में जांच पड़ताल चल रही हैं।
Comments are closed.