मिसिसॉगा में खराब ड्राईवींग के करण भिड़े कई वाहन
दुर्घटना रैनफॉर्थ ड्राइव के निकट हाईवै 401 पर हुई, जिसमें घायल महिला को उत्तम ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
मिसिसॉगा। नशे के कारण हुई भयंकर सड़क दुर्घटना के कारण एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई, जिसको उपचार हेतु ट्रोमा सेंटर भेजा गया। सूत्रों के अनुसार यह दुर्घटना रात्रि 2.20 पर रैनफॉर्थ ड्राइव के निकट हाईवै 401 पर हुई, ओंटेरियो प्रांतीय पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में तीन कारें आपस में टकरा गई, अन्य महिला चालक को नशे में धुत पाया गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई उसे प्राथमिक उपचार के पश्चात गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा दो अन्य वाहन भी नशे के कारण हाईवै 401 पर ही दूसरे स्थान पर भिड़े, इसमें पीड़ितों को अधिक चोट नहीं लगी, जिन्हें प्राथमिक ईलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इस दुर्घटना के आरोपी मोहम्मद हसन, 26 वर्षीय पर नशे की हालत में गाड़ी चलाना और अपनी वैधानिक गति से अधिक गति में गाड़ी चलाना आदि के आरोप लगाए गए हैं। अगली सुनवाई तक के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया हैं। तीसरी घटना में प्रात: 5.30 बजे गलत मार्ग पर ड्राईविंग के लिए एक 32 वर्षीय औरोरा निवासी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने लोगों को चेतावनी देते हुए सूचना जारी की हैं कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर सदैव ही सावधानी से चले और खासतौर पर इस मौसम में अधिक नशा करके वाहन न चलाएं इससे आपको व किसी अन्य को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता हैं, जिसकी भरपाई जीवन में कभी नहीं हो सकती।
Comments are closed.