फिलहाल नैटफिक्स टैक्स अभी नहीं : मॉरन्यू
औटवा। वित्त मंत्री बिल मॉरन्यू द्वारा कहा गया कि अभी हाल के दिनों में लिबरल सरकार द्वारा किसी भी नए टैक्स का आरंभ नहीं किया जाएगा, सरकार का मानना हैं कि नैटफिक्स टैक्स का प्रभाव मध्यम वर्ग के कैनेडियनस पर पड़ेगा इसलिए यह फैसला लिया गया हैं। मॉरन्यू ने अपनी ऑनलाईन टिप्पणी में कहा कि कुछ दिन पूर्व ही हैरीटेज मिनीस्टर मैलानी जौली ने भी स्पष्ट रुप से इसे अस्वीकार कर दिया और कहा कि वह भी इस नए कर के विरोध में हैं, गौरतलब हैं कि इस कर के मुख्य आधार लोगों की आय से होगा और सरकार कभी भी यह नहीं चाहेगी कि कैनेडा की आम जनता केवल इस कर को रात्रि का स्वप्न भांति न समझे और इसके लिए उनके मन में कोई भी भय न बैठे। ऑनलाईन कराधान के बारे में बताते हुए मॉरन्यू ने कहा कि इसके लिए वह स्वयं भी इस प्रकार के करों को विरोध करेंगे जिसका अधिक लाभ भाग दूसरे देश को मिलें, जौली ने इस कर की स्थापना के लिए पहले से ही तैयारी कर रहे थे। गत सितम्बर में जौली द्वारा नई योजना का शुभारंभ किया गया, जिसकी स्थापना के पश्चात ही इस विषय पर गहन चर्चा हो सकेगी। क्यूबेक के वित्तमंत्री कारलोस लेटाओ ने कहा कि वह भी योजना के अनुसार कोई भी चर्चा करना पसंद करेंगे और मॉरन्यू ने यह भी बताया कि अभी औटवा इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। प्रधानमंत्री द्वारा अभी हाल-फिलहाल में किसी भी प्रकार का कोई भी कर नहीं लगाया जाएगा, जिससे इसका परिणाम भी स्पष्ट हो और लोगों को यह बताया जा सकें कि वर्तमान सरकार सदैव ही लोगों के हितों के लिए सोचेंगी।
Comments are closed.