ईयू नेता रूस पर प्रतिबंध बढ़ाने पर सहमत: राष्ट्रपति डोनाल्ड टस्क

यूरोपीय संघ के राष्ट्रपति डोनाल्ड टस्क ने कहा कि रूस के यूक्रेन में दखल को देखते हुए ईयू नेताओं ने उस पर पहले लगाए गए कड़े आर्थिक प्रतिबंधों को और बढ़ाने की सहमति जताई है। जुलाई 2014 में मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH17 के यूक्रेन में निशाना बनाने के बाद ईयू ने रूस के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे। इस घटना में 298 लोग मारे गए थे। इस हमले का आरोप ईयू ने रूस समर्थित विद्रोहियों पर लगाया था। ब्रसेल्स में एक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रतिबंधों को बढ़ाने का फैसला लिया गया, जिसकी व्यापक रूस से उम्मीद की जा रही थी। इस सम्मलेन में एक प्रमुख ईयू रक्षा सहयोग समझौता भी जारी किया गया। टस्क ने कहा कि यह समझौता ‘‘हमारे दुश्मनों के लिए बुरी खबर है।

You might also like

Comments are closed.