‘हुनर हाट’ करेगा ‘मेक इन इंडिया’ के संकल्प को साकार: नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों के लिए अवसर एवं बाजार मुहैया कराने के लिए आयोजित होने वाले ‘हुनर हाट’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’, “स्टैंड अप इंडिया”, “स्टार्ट अप इंडिया” के संकल्प को साकार करने का “प्रामाणिक एवं विश्वसनीय ब्रांड” बन गया है। नकवी ने एक बयान में कहा, ‘‘अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा देश भर में आयोजित किये जा रहे “हुनर हाट” देश के कोने-कोने के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों की अद्भुत कला और हुनर की विरासत को अवसर और बाजार मुहैया कराने और प्रोत्साहन देने का मजबूत प्लेटफार्म साबित हो रहे हैं। पिछले 1 साल में “हुनर हाट” 3 लाख से ज्यादा कारीगरों, दस्तकारों, शिल्पकारों एवं उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सफल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, “हुनर हाट” में जहाँ एक तरफ लाखों लोगों ने कारीगरों/दस्तकारों के हस्तनिर्मित सामान की खरीददारी की, वहीँ इन कारीगरों को देश-विदेश से बड़े आर्डर भी मिले हैं। “हुनर हाट” भारत की लुप्त हो रही स्वदेशी धरोहर को पुनर्जीवित करने का भी एक मजबूत अभियान साबित हुए हैं।’’ नकवी ने कहा कि फरवरी में दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर 6ठे “हुनर हाट” का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में “हुनर हाट” का आयोजन जयपुर, चंडीगढ़, कोलकाता, लखनऊ, भोपाल आदि स्थानों पर भी किया जायेगा। इसके अलावा सभी राज्यों में “हुनर हब” की स्थापना किये जाने की योजना पर काम चल रहा है। इन “हुनर हब” में कारीगरों को वर्तमान की जरुरत के हिसाब से प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
Comments are closed.