दावोस में नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की हो सकती है मुलाकात
दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हिस्सा लेंगे और इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बैठक की संभावना को बल मिला है। यह 18 वर्षों में पहली बार होगा जब अमेरिका के राष्ट्रपति वैश्विक आर्थिक नेताओं की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति वैश्विक नेताओं के साथ अपने अमेरिका पहले के एजेंडे को आगे बढाने के अवसरों का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप अमेरिकी कारोबार, अमेरिकी उद्योगों और अमेरिकी कर्मियों को मजबूत करने की अपनी नीतियों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। सारा ने कहा कि द्विपक्षीय बैठकों समेत दावोस में राष्ट्रपति की यात्रा का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति का जो संदेश यहां है, वह वही संदेश वहां लेकर जायेंगे। यही संदेश वह एशिया के अपने दौरे में लेकर गये थे। उनका एजेंडा अमेरिका पहले है। सारा ने कहा कि ट्रंप का ध्यान अमेरिकी कारोबार और अमेरिकी कर्मियों को मजबूत करने वाली नीतियों को प्रोत्साहित करने पर अब भी 100 प्रतिशत केंद्रित है और वह इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं।
Comments are closed.