व्हाइट हाउस के हेल्दी लंचटाइम चैलेंज में 5 भारतीय बचे शामिल
वाशिंगटन- व्हाइट हाउस की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी बचों ने 54 विजेताओं में अपनी जगह बनाई है। हेल्दी लंचटाइम चैलेंज नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेताओं ने स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद व्यंजन सूची पेश की। सभी विजेता बचों को 9 जुलाई को व्हाइट हाउस में आयोजित होने वाले राजकीय रात्रिभोज में सम्मानित किया जाएगा और इन सभी बचों को अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा स्वयं उन्हें सम्मानित करेंगी।
इस सम्बन्ध में व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस अवसर पर गायक रसेल क्रो प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद बचों को व्हाइट हाउस के रसोई बगीचे में भी ले जाया जाएगा। लगातार दूसरे वर्ष आयोजित हो रहे द हेल्दी लंचटाइम चैलेंज एंड किड्स स्टेट डिनर कार्यक्रम में आठ से 12 साल के बचों के माता-पिता या अभिभावक को उनके बचों को सेहतमंद, सस्ते व स्वादिष्ट भोजन बनाने में मदद करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
व्हाइट हाउस ने इस सन्दर्भ में कुल 1,300 आवेदन प्राप्त किये थे लेकिन उनमे से 54 बचों के दल ने अमेरिकी प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ रात्रिभोज का सौभाग्य प्राप्त किया है। इस बारे में मिशेल ने कहा कि साल में एक बार आयोजित होने वाला ऑवर किड्स स्टेट डिनर मेरा पसंदीदा कार्यक्रम है।उन्होंने कहा कि वे देशभर से आए बचों की रचनात्मकता और सूझबूझ से प्रभावित और प्रेरित हुए बिना नहीं रह पाती।
उन्होंने बचों से मिलने की अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि वे व्हाइट हाउस में उन बचों से मिलने और स्वादिष्ट एवं सेहतमंद भोजन करने का दिन आने की उल्टी गिनती कर रही हैं ।
Comments are closed.