पूर्व एडमॉनटन मेयर और पीसी कैबीनेट मंत्री अल्बर्टा पार्टी नेतृत्व की दौड़ में शामिल
स्टीफन मेंडल ने माना कि अब वह चुपचाप नहीं बैठ सकते और देश के लिए कुछ करने का समय आ गया हैं, उनके इस घोषणा संबोधन में उपस्थित हुए 150 से अधिक लोग।
एडमॉनटन – पूर्व एडमॉनटन मेयर और एक समय प्रोगरेसीव कंजरवेटिव पार्टी के कैबीनेट मंत्री रह चुके स्टीफन मंडेल ने दोबारा राजनीति में प्रवेश की घोषणा कर दी हैं, उन्होंने गत बुधवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान एडमॉनटन की दशा देखते हुए उन्हें दोबारा राजनीति में कदम रखना होगा, इस बार वह अल्बर्टा के माध्यम से राजनीति में आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में यहां एनडीपी का राज है, जिसके प्रभाव से यहां की जनता बहुत अधिक दुखी हैं, इस प्रभाव को कम करने के लिए उन्होंने कहा कि अब वह चुप नहीं बैठ सकते और अब कुछ करने का समय आ गया है। गौरतलब हैं कि मंडेल की इस बैठक में 150 से भी अधिक लोग मौजूद थे, उनके अनुसार इस समय एडमॉनटन को सही दिशा निर्देश की आवश्यकता हैं, जिसके कारण वह राजनीति में दोबारा आ रहे है। उन्होंने बताया कि 72 वर्ष की आयु में भी उनके अंदर कार्य करने की वहीं शक्ति हैं जो युवा अवस्था में थी, यह स्थान त्याग मांगता हैं जिसके बदले लोगों का समर्थन प्राप्त होता है, ज्ञात हो कि मंडेल सन् 2004 से 2013 तक मेयर पद पर आसीन रहे और तीन सत्र के दौरान उन्होंने अपने कार्य की प्रतिभा का लोहा सबसे मनवाया, इसके पश्चात वह 2014 में प्रोगरेसीव पार्टी के अंदर स्वास्थ्य मंत्री के रुप में भी कार्यरत रहे। सूत्रों के अनुसार अल्बर्टा पार्टी के प्रमुख हेतु वोटिंग का परिणाम आगामी 27 फरवरी को आना हैं, उसके पश्चात ही पता लगेगा कि मंडेला का क्रेज अभी भी लोगों के मन में हैं या नहीं।
Comments are closed.