अब बीएनएन बना बीएनएन ब्लूमबर्ग
बैल मीडिया और ब्लूमबर्ग मीडिया के मध्य हुई एक डील के पश्चात हुआ यह फैसला
टोरंटो। बिजनेस न्यूज चैनल बीएनएन जल्द ही बीएनएन ब्लूमबर्ग के नाम से जाना जाएगा, यह घोषणा बैल मीडिया (टीएसएक्स : बीसीई) और ब्लूमबर्ग मीडिया की साझेदारी के पश्चात कही गई। इस डील को एशियन मार्केटस के शाम के टेलीविजन कवरेज पर दिखाया गया और ब्लूमबर्ग रिपोर्टस द्वारा यूरोप के सुबह वाले कार्यक्रमों में भी इसका जिक्र किया गया। बीएनएन की वैबसाईट भी अब बीएनएनब्लूमबर्ग.सीए बन गई हैं जिसमें ब्लूमबर्ग की अंतरराष्ट्रीय खबरों का कवरेज किया जाएगा। माना जा रहा हैं कि इस साझेदारी से बिजनेस न्यूज जगत में और अधिक व्यापकता आएगी और लोगों को सही व पारदर्शी समाचारों की जानकारी हो सकेगी। इस डील में बीएनएन के सिंडीकेटड रेडियो की रजामंदी के साथ बैल मीडिया रेडियो स्टेशनों को भी शामिल किया जाएगा, जिसमें ब्लूमबर्ग रेडियो के सभी अधिकार शामिल होगा। गौरतलब हैं कि बीएनएन का शुभारंभ 1999 में हुआ था जोकि एक प्रख्यात बिजनेस न्यूज चैनल के रुप में पुरी दुनिया में उभरा था जिसका रीब्रांड्ड 2007 में हुआ।
Comments are closed.