टोरंटो जू ने रायनॉ काफ का किया भव्य स्वागत
वर्ष 2018 के पहले पशु जन्म के रुप में गैंडे के बच्चे के जन्म पर प्रसन्न हुआ टोरंटो जू
टोरंटो। 2018 पर प्रारंभ हुए नववर्ष के साथ ही टोरंटो जू में भी नवचेतना का विकास हुआ, यहां एक सींगघी गैंडे ने अपने नवजात को जन्म देकर सभी अधिकारियों को एक प्रसन्नता का महौल दिया। जू अधिकारियों ने बताया कि 13 वर्षीय आशाकिरण ने एक पुरुष काफ को जन्म दिया, जोकि उसके 16 माह की सुनिश्चित तिथि पर ही हुआ। टोरंटो जू के इतिहास में इस रायनॉ को मिलाकर कुल पांच नवजात एक सींगघी गैंडा हो गए हैं। गौरतलब हैं कि आशाकिरण ने इससे पूर्व फरवरी 2016 में भी एक काफ को जन्म दिया, इसके अलावा जू में एक सफेद गैंडे का जन्म दिसम्बर 2017 में भी हुआ। जू अधिकारियों ने आगे बताया कि यहां कुल मिलाकर 3500 गैंडे हैं जिसमें से कुछ भारतीय रायनॉ के नाम से प्रख्यात हैं। गौरतलब हैं कि कैनेडा 1900 से एक सींगधी गैंडों के शिकार पर प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसके पश्चात इन्हें जंगलों की अपेक्षा जू में अधिक देखा जाने लगा। इनकी संख्या बढ़ने के पीछे कठोर परिश्रम व सावधानी हैं जिसके प्रयासों से इनकी संख्या में इजाफा हुआ हैं।
Comments are closed.