नए प्रस्ताव से संपत्ति कर में 10 प्रतिशत तक की होगी बढ़ोत्तरी
टोरंटो। व्यापार व बहु-आवासीय योजनाओं में संपत्ति कर की बढ़ोत्तरी को प्रोत्साहित करते हुए मेयर जॉन टोरी ने इसकी प्रशंसा की और माना कि 2018 में इन करों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि कथित संपत्ति के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी। यह प्रस्ताव, इस माह के अंत तक काउन्सिल के पास भेजा जाएगा, इसके पश्चात यॉन्ग स्ट्रीट व्यापार की प्रगति हेतु कर बिलों में बढ़ोत्तरी की जाएगी इसके परिणामों से संपत्ति में 100 प्रतिशत तक का लाभ मिल सकता है। काउन्सिल से पारित प्रस्ताव के पश्चात करों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती हैं, जिसका प्रभाव सभी व्यवसायिक, औद्योगिक व बहु-आवासीय संपत्तियों पर पड़ेगा। इसके प्रोत्साहन में मेयर जॉन टोरी ने माना कि इस आय से टोरंटो को एक नवजीवन मिल सकता हैं विकास के कई कार्यों को प्रगति मिलेगी, आंकड़ो की माने तो 2017 में कुल 5415 संपत्तियों का लेन-देन हुआ इनके कुल कर बिलों में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जबकि 424 संपत्तियों में 50 प्रतिशत की वृद्धि और 118 संपत्तियों में 100 प्रतिशत तक की वृद्धि का मूल्यांकन हो सकता हैं। यह बढ़ोतरी लघु व्यवसाईयों के लिए भी लाभकारी होगी। जिसके अंतर्गत बुक स्टोरस, कॉफी शोपस और अन्य लघु व्यवसाई शामिल होंगे।
Comments are closed.