संयुक्त राष्ट्र पर जैरुशलम की स्थिति को ट्रुडो ने किया स्पष्ट
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने संयुक्त राष्ट्र के सामने कैनेडा की स्थिति स्पष्ट की जिसमें उन्होंने ईजराइल की राजधानी जैरुशलम के प्रति अपना नजरिया बताया। ट्रुडो ने कैनेडियन प्रैस को बताया कि संरा के सदस्य नियमित रुप से ईजराइल की राजनैतिक गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने यह स्पष्ट किया कि कैनेडा ने स्पष्ट कर दिया हैं कि वह जैरुशलम को ईजराइल से अलग करने के मुद्दे पर किसी भी देश के पक्ष में नही है, इसके लिए उन्होंने अपना मत बताते हुए कहा कि इस विभाजन के लिए कैनेडा किसी भी प्रकार से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मदद नहीं करेगा। ट्रुडो ने अपना मत स्पष्ट करते हुए कहा कि वह किसी भी लाभ के लिए किसी दबाव में नहीं आएगा, इसके लिए चाहे उन्हें संरा सुरक्षा काउन्सिल में सीट जीतने का प्रस्ताव भी क्यों न दिया जाएं। इसके स्थान पर कैनेडा अपने मूल्यों पर टिका रहेगा, वह अपनी सकरात्मक सोच के बदले ही अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकता हैं जिसके लिए कैनेडा विश्वभर में प्रख्यात हैं, प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कैनेडा सदा ही अपने मूल्यों पर चला हैं और किसी भी बड़े देश के दबाव में कोई भी फैसला नहीं कर सकता, इस कारण से कैनेडा ने कभी भी नहीं चाहा कि ईजराइल से जैरुशलम अलग हो इस विषय पर संरा को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, जिससे यह कार्य न हो सके और विभाजन की पीड़ा किसी भी देश के नागरिक को न सहनी पड़े।
Comments are closed.