युवाओं के लिए पील देगा अनुदान
मिसिसॉगा। पील के जेननैक्सट काउन्सिल के द्वारा युवा कार्यक्रमों के लिए केंद्रीय अनुदान को पारित किया गया हैं, जिसके अंतर्गत दर्जनों युवा कार्यक्रमों को कार्यन्वित करने के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में 14 से 24 वर्ष के युवाओं को शामिल किया गया हैं, जेननैक्सट काउन्सिल के अध्यक्ष जैनीस ली ने प्रैस विज्ञप्ति में बताया कि जेननैक्टस का इस कार्यक्रम में सहयोग देना अतुलनीय है, इन कार्यक्रमों में सामाजिक मुद्दे, उचित बदलावों और नए शोध कार्यों पर विचार किया जाएगा और उचित मार्ग दर्शन भी दिए जाएंगे। युनाईटेड वै के सामाजिक निवेश के अंतर्गत लगभग आठ युवा परियोजनाओं को प्रारंभ करने पर विचार किया गया हैं, इसमें चार परियोजनाओं को आर्थिक लिसटरेसी के अंतर्गत अनुदान दिया गया और पील प्रांत के महिला संघटन द्वारा पील प्रांत की महिला कार्यकारियों द्वारा कार्य किया जाएगा, पील प्रांत के युनाईटेड वै की सीईओ और अध्यक्ष अनीता स्टैलींगा ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य गरीबी को जड़ से मिटाना हें, इसके लिए हम गरीबी के कारण को समझना होगा और उसे समाप्त करने के उपायों को आरंभ करना होगा तभी इसका निवारण हो सकेगा। उन्होंने आगे बताया कि हमारे कार्यक्रमों में मुख्यत: मानसिक स्वास्थ्य, नेटवर्किंग अवसरों का प्रावधान, आर्थिक जागरुकता और रोजगार उपलब्ध करवाना हैं, जो गरीबी के मुख्य कारण होते हैं और जिसके कारण समाज में गरीबी फैलती हैं। इन कार्यों के लिए युवाओं को चुना गया जिनके सहयोग से ही भविष्य को सुधारा जा सकेगा इसके लिए 14 से 24 वर्ष की आयु के युवाओं को चुना गया। गौरतलब हैं कि इसी प्रकार का एक कार्यक्रम वर्ष 2009 में भी प्रारंभ किया गया था, जिसमें 20 से 35 वर्ष के लोगों को शामिल किया गया था, इसमें पील प्रांत के स्वयंसेवियों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया था और इसकी सफलता को देखते हुए यह कार्यक्रम पुन: प्रारंभ किया गया हैं।
Comments are closed.