ओंटेरियो मारीजुआना उत्पादकों पर भी न्यूनतम मजदूरी का प्रभाव पड़ा
टोरंटो। न्यूनतम मजदूरी की बढ़ोतरी का प्रभाव केवल कॉफी चैनस और रेस्टॉरेंटस पर ही नहीं पड़ा बल्कि मारीजुआना कंपनियों पर भी पड़ा, आफरीया ने कहा कि सरकार की नई नीति के अनुसार न्यूनतम मजदूरी की बढ़ोत्तरी 14 डॉलर प्रति घंटे हो जाने पर इसका प्रभाव वर्ष की पहली तिमाही पर पड़ सकता हैं, इस बढ़ोत्तरी से सूखे कैनाबीस में 12 सेंटस तक की वृद्धि देखी जा रही हैं, या लगभग छ: प्रतिशत तक होकर 2.13 डॉलर होगा। ओंटेरियो आधारित कैनाबिस उत्पादक कपंनी द लैमींगटन ने कहा कि वर्तमान आर्थिक बदलावों के कारण इस प्रकार के उद्योगों की मजदूरी में 21 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई, जिसका प्रभाव गत 1 जनवरी से किया गया। इसके आधार पर इन उद्योगों में प्रति वर्ष 600,000 डॉलर का अतिरिक्त भार पड़ेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में यह मजदूरी 15 डॉलर तक हो जाएगी, जिसके आधार पर अगले वर्ष यह आंकड़ा 300,000 डॉलर तक होगा। मुख्य वित्तीय अधिकारी केवीन एप ने कहा कि दक्षिणी-ओंटेरियो आधारित दो पॉट उत्पादक कंपनियों के अनुसार प्रति ग्राम 10 सेंटस का अनुमान लगाया गया, जबकि इसमें कई गुणा बढ़ोत्तरी हो गई। बैकॉन सिक्योरिटीज विश्लेषण वाहन अजामियन ने बताया कि प्रांतों द्वारा अधिकतम असुविधाओं को झेलने वाले उत्पादक ओंटेरियो की बढ़ोत्तरी का असर झेल रहे हैं।
Comments are closed.