भारत कैनेडा में बंधेगा अटूट नाता
प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो की भारत यात्रा का मुख्य उद्देश्य, भाईचारे को बढ़ावा देना
– भारत की प्रख्यात मैग्जीन में छपा कैनेडा सिख आतंक को बढ़ावा दे रहा हैं
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो की भारत यात्रा को केवल दो हफ्ते रह गए। गौरतलब हैं कि ट्रुडो इस माह के अंत तक भारत आएंगे। प्रधानमंत्री बनने के पश्चात यह उनकी प्रथम भारत यात्रा होगी। जिसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों में व्यापार और सांस्कृतिक भाईचारे को बढ़ावा देना होगा। ट्रुडो द्वारा दिए अपने संबोधन में यह सुनिश्चित किया गया इस साझेदारी से न केवल दोनों देशों को लाभ मिलेगा बल्कि दोनों देशों के नागरिकों के मध्य भी एक अटूट नाता बंधेगा। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पूर्व ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो स्विटजरलैंड में आयोजित हुए विश्व आर्थिक फॉर्म में मिले थे। लेकिन इस मित्रता को कुछ स्वार्थी तथ्य सफल नहीं होने देना चाहते।
Comments are closed.