सिर्फ रास्ता ही नहीं और भी बहुत कुछ बताता है गूगल मैप्स
दुनिया में हर जगह इस्तेमाल किए जाने वाले गूगल मैप की लोकप्रियता भारत में भी हर दिन बढ़ती जा रही है। वैसे तो गूगल ने कई महत्वपूर्ण व दिलचस्प एप्प लोगों के लिए पेश किए हैं लेकिन उन शानदार ऐप्स में से एक ऐसी एप्प है जिसका इस्तेमाल आपने कभी न कभी तो ज़रूर किया होगा। और वो है गूगल मैप। यह एक ऐसी एप्प है जिसकी मदद से आप आसानी से उन जगहों पर बेफिक्र घूम सकते हैं जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है। वैसे, गूगल मैप पर आप किसी भी जगह की दूरी और समय का अनुमान लगा सकते हैं। इस एप्प की मदद से आप ट्रेन, कार, बस के अलावा पैदल की दूरी और समय की जानकारी भी ले सकते हैं।
Comments are closed.