शोषण की शिकायत पर स्थिति नियंत्रित करें : वीन
डीयेना सेगरो की फर्म के विरुद्ध लगभग 150 शिकायतों पर वीन ने जताई नाराजगी
क्वींस पार्क। प्रीमियर कैथलीन वीन ने लिबरल उम्मीदवार सेगरो का बचाव करते हुए कहा कि उनकी फर्म के प्रति इतनी अधिक शिकायतों का आगामी चुनावी परिणाम पर बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं जिसके लिए उन्हें शीघ्र कोई उपाय खोजना होगा, गौरतलब हैं कि एक प्रैस कॉन्फ्रेन्स में पत्रकारों को जवाब देते हुए वीन ने माना कि सेगरो की फर्म पर कर्मचारियों द्वारा लगभग 150 शोषण के आरोप लगाए गए हैं। जिसकी जांच प्रक्रिया चल रही है। लेकिन पार्टी इसके लिए किसी भी दबाव में नहीं आएगी और जांच में पूर्णता पारदर्शिता अपनाएगी, यदि सेगरो की त्रुटि वास्तविक पाई गई तो उसके प्रति कार्यवाही भी होगी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हमने पूरी स्थिति पर कड़ी नजर रखी है, कानून के प्रति किसी को भी खिलवाड़ की इजाजत नहीं होगी, इससे पूर्व भी वर्ष 2013 में इसी प्रकार एक फर्म द्वारा लेन-देन के मामलों में की गई गड़बड़ी पाएं जाने पर उस पर कठोर कार्यवाही की गई थी। कर्मचारियों की सुरक्षा हमारा प्रथम ध्येय हैं और हम इसकी पूर्ण जांच के पश्चात ही कोई निर्णय सुना सकेंगे। सेगरो अपनी मां जुडी के स्थान पर केंद्रीय उम्मीदवारी के लिए खड़ी हुई हैं, उन्होंने अपने पिछले संबोधन में माना था कि उनकी फर्म द्वारा स्टाफ के साथ कुछ असहनीय बाते हुई थी, जिसका उन्हें खेद है और वह भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न घटे इसके लिए पूर्ण रुप से जागरुक रहेगी और अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ पूर्ण करेगी।
Comments are closed.