किराया बढ़ोत्तरी पर मकान मालिकों पर कसा जाएगा शिंकजा
आवासीय किराया अधिनियम के अंतर्गत किरायेदार समर्थक ग्रुपस ने कहा कि नियमों में बदलाव करके इस बढ़ोत्तरी पर लगाम कसी जा सकती हैं, जिसकी आड़ लेकर मकानमालिक करते है अपनी मनमानी
टोरंटो। किरायेदारों के समर्थन में खड़ी हुई संस्था ने यह बात स्पष्ट की हैं कि भविष्य में अब कोई भी मकानमालिक किराया अधिनियम की आड़ में किराया नहीं बढ़ा सकेगा, उन्होंने कहा कि वैसे ही सिटी में मकानों के मूल्यों में अत्यधिक वृद्धि हो रही हैं इस अवस्था में कोई भी मध्यम वर्ग परिवार अपना भरण-पोषण करेगा या किराया देगा, इस बात को सोचना होगा। मकान खरीदना तो अब निम्न आय के लिए असंभव सा प्रतीत हो रहा हैं। एडवोकेसी सेंटर फॉर टेनेन्टस ओंटेरियो के कानूनी निदेशक कैनेथ हाले ने कहा कि यह बहुत गंभीर समस्या हैं और इसके उपाय हेतु हमें कुछ विचार अवश्य करना होगा। किराया अधिनियम में कुछ बदलाव अवश्य करने होंगे जिसके प्रभाव से किरायेदारों को बचाना होगा। इसके लिए सभी को एकजुट होना होगा, तभी इसके प्रभाव को कम किया जा सकेगा। इसके ग्रुप के साथ सिटी के कई अन्य किरायेदार ग्रुप भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही हैं। हाले ने यह भी बताया कि गत वर्ष किरायेदार और मकानमालिकों द्वारा 250 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए जिसमें किराया बढ़ोत्तरी पर जारी निर्देशों पर विचार करने को कहा गया। सूत्रों के अनुसार आगे भी इसमें 100 और आवेदन आने का विचार हैं जिस कारण से इन नियमों में बदलाव बहुत अधिक आवश्यक हो गया हैं।
Comments are closed.