ब्रैम्पटन काउन्सिल ने घरेलू किसानों के बाजारों का समर्थन किया
रिपोर्ट में कहा गया कि 25000 वर्ग फीट स्थान की दी गई स्वीकृति
ब्रैम्पटन। सिटी ऑफ ब्रैम्पटन द्वारा घरेलू किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बाजारों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, लेकिन स्थान की कमी के कारण इस परियोजना को डाउनटाऊन में कोई विशेष महत्व नहीं मिल पा रहा था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस बाजार के उत्थान हेतु 25,000 वर्ग फीट की सिफारिश की गई हैं, जिसके अगले चरण में 15,000 वर्ग फीट को अतिरिक्त बढ़ोत्तरी का भी प्रावधान रखा गया हैं। अन्य परियोजनाओं के लिए किसी भी एक साईट की सिफारिश नहीं की गई हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि युनिवर्सिटी आदि के लिए इस प्रकार के स्थानों को नहीं प्रावधानित करवाया जाएगा। ब्रैम्पटन पिछले कई वर्षों से मौसमी बाहरी मार्केटों की व्यवस्था कर रहा हैं, परंतु इससे घरेलू किसानों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल पा रहा। इसे देखते हुए इस वर्ष बजट में घरेलू किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए इस प्रकार के मार्केटों की स्थाई व्यवस्था सिटी के प्रमुख स्थानों पर करने का विचार किया जा रहा हैं जिससे स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिल सके। ज्ञात हो कि ब्रैम्पटन निवासी बहुत अधिक किराना सामान क्वीन स्ट्रीट और मुख्य स्ट्रीट क्षेत्रों से लेते हैं, लेकिन इन मार्केटों के खुलने से उनकी समस्या खत्म हो जाएगी और वे अपने निकटतम घरेलू किसान मार्केट से ही सामान खरीदेंगे।
रीजनल काउन्सिल गील माईल्स ने कहा कि गत 31 जनवरी को हुई सभा में भी यह कहा गया कि सिटी के प्रमुख स्थानों में स्थित पुराने भवनों में इन मार्केटों को प्रारंभ किया जा सकता हैं जिससे स्थानीय लोगों को भरपूर लाभ मिल सके।
Comments are closed.