ओसीएपी ने और अधिक शैल्टर बेड्स की मांग की
टोरंटो। ओंटेरियो कोलीशन एगेन्सट पॉवर्टी (ओसीएपी) के सदस्यों ने और अधिक शैल्टर बेडस की मांग हेतु काउन्सिल चैम्बर के बाहर घोर प्रदर्शन किया, उनकी मांग थी कि सिटी काउन्सिल जल्द ही और अधिक बेडस का प्रावधान करके रहने की समस्या को हल करें। ज्ञात हो कि सरकार ने 2018 के बजट में अतिरिक्त बेडस का प्रावधान रखा हैं जिसके अंतर्गत लगभग 1000 बिस्तरों के साथ शैल्टर प्रणाली को और अधिक सुधारा जाएगा। इस समाचार के पश्चात संगठन के सदस्यों की मांग हैं कि सरकार को इसे बढ़ाकर 1500 बिस्तर करना चाहिए, तभी स्थिति नियंत्रण में आ सकेगी। उन्होंने दोहराया कि जॉन टोरी को अपना वादा निभाते हुए इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा। उन्होंने सिटी काउन्सिल के बाहर ”शेम-शेम” के नारे भी लगाएं और जॉन टोरी द्वारा केवल 1000 बिस्तरों को दुर्भाग्यपूर्ण फैसला बताया। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस नियंत्रण में कई प्रदर्शनकारियों पर ताकत का भी प्रयोग किया गया, अन्यथा स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती थी। सूत्रों के अनुसार गत सोमवार को मेयर जॉन टोरी जारी अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया कि इस वर्ष अधिकतम 361 नए बिस्तरों को प्रावधान रखा गया हैं, जबकि ओएसएपी ने कहा कि इस वर्ष काउन्सिल को लगभग 1500 के तिमाही भाग को अपनी योजना में शामिल करना चाहिए। आंकड़ों के अनुसार 700 लोगों को अभी इस सुविधा के अंतर्गत साधन उपलब्ध करवाएं गए हैं इसके अलावा आठ सर्दी से सुरक्षित स्थानों को कार्यन्वित किया जा चुका हैं। सरकारी शैल्टर प्रणाली के अंतर्गत रह रही तारा र्हिड ने बताया कि वह 35 हफ्तों की गर्भवती हैं और इस अवस्था में उसके लिए शैल्टर बेडस में सोना और यहां के बाथरुमों का प्रयोग करना बेहद ही असहनीय हो रहा हैं जिस पर ध्यान देना चाहिए और इसे जल्द ही सुधारा जाएं।
Comments are closed.