कैनेडा में ई-पासपोर्ट अब उपलब्ध

कैलगरी- कैनेडा का नया और अधिक सुरक्षित 10 वर्षीय ई-पासपोर्ट अब कैनेडियनों के लिए उपलब्ध है। कैनेडा के फैडरल इमिग्रेशन मंत्री जेसन कैनी का कहना है कि नया 10 वर्षीय ई-पासपोर्ट सभी को अधिक सुविधा और आराम देगा। ये 10 वर्षीय पासपोर्ट लोगों को नए रोजगारके अवसरों से लेकर कैनेडा में संपन्नता लाने में सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि कैनेडियन पासपोर्ट ना सिर्फ कैनेडा का नागरिक होने अहसास देता है वहीं ये हमेंं अपने कर्तव्य और दायित्व भी याद करवाता है। ई-पासपोर्ट इंटरनेशनल स्तर पर एक मान्य ट्रैवल दस्तावेज बन चुका है, जिसमें एक इलैक्ट्रॉनिक चिप भी होती है। जिसमें हर तरह की जानकारी दी गई होती है।
कैनेडा सरकार ने ई-पासपोर्ट को क्लोनिंग या नकल बनाने की सभी संभानाओं को खारिज करते हुए तैयार किया है। इसमें कई सारे फीचर हैं, जिनमें कैनेडा के इतिहास से लेकर वर्तमान तक का सफर पूरा करवया जाता है। कैनेडा के पितामह रॉबर्ट हैरिस के बारे में भी काफी कुछ बताया गया है।
10 साल के लिए ई-पासपोर्ट की फीस 160 डॉलर है और इससे कैनेडियनों को उनके पैसे का पूरा मूल्य मिल जाता है। ये साल में 16 डॉलर के समान ही है जबकि ये पूर्व में बनने वाले 50 रुपए के पासपोर्ट से ही सस्ता पड़ता है। वहीं सरकार ने फीस प्रणाली को भी बदलने का फैसला किया है।

You might also like

Comments are closed.