ओंटेरियो में कंसरवेटिवस बदलेगें पार्टी की छवि

टोरी उम्मीदवारों का मानना हैं कि नई आवाज के साथ ही होगा नए युग का आरंभ
टोरंटो। प्रोगरेसीव कंजरवेटिव पार्टी के टोरी उम्मीदवारों ने नए युग के प्रारंभ में यह बात मानी कि ओंटेरियो को आगामी दिनों में एक नई आवाज की आश्यकता हैं, पूर्व मंत्री पैट्रीक ब्राउन के पद त्याग के पश्चात ऐसी स्थितियां उत्पन्न हुई जिससे पार्टी की छवि कैनेडियनस के सामने धूमिल हो गई, इसे अब नए रुप से सबके सामने पेश करना होगा। इसके लिए बसंत चुनावों में एक नए चेहरे को ही लाना श्रेष्ठ होगा। परंतु पार्टी सूत्रों के अनुसार पैट्रीक ब्राउन मुद्दे पर अभी भी पार्टी समर्थक बटे हुए हैं।एक कार्यकर्त्ता चार्ल्स मक्वेटी ने कहा कि अब अभी भी यही चाहते हैं कि पैट्रीक ब्राउन ही दोबारा नेता बनें। ब्राउन द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा को प्रमुखता देनी होगी, गौरतलब हैं कि उन्होंने ही यौन शिक्षा में बदलाव की रणनीति आरंभ की, बाद में पार्टी में इसे औपचारिक रुप से प्रतिबंधित कर दिया गया।  पैट्रीक ब्राउन ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोंपों के पश्चात पद-त्याग कर दिया था, उनके ऊपर दो युवा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिससे दुखी होकर उन्होंने अपने पद से त्याग दे दिया और जांच में पूर्ण सहयोग की बात दोहराई। ब्राउन ने अपने संदेश में कहा कि हमें अपने लक्ष्यों से नहीं हटना चाहिए, इसके लिए हमें और अधिक कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पार्टी से हटने पर पार्टी की साख पर असर पड़ा हैं। जिसे सुधारने के लिए उन्हें दोबारा पार्टी में सहयोग करना होगा। पूर्व ओंटेरियो प्रिमीयर माइक हैरीस ने बताया कि उन्हें परिवारिक मूल्यों के कारण ही वर्ष 1995 में जीत मिली हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू के राजनैतिक विज्ञान की प्रौफेसर आना एसलमेंट ने बताया कि लोगों को राजनीति में वहीं चेहरे अच्छे लगते हैं जिनकी चर्चा अच्छे कार्यों के लिए की जाती हैं और वैसी छवि उनके मन में बन जाती हैं इस कारण से सोशल कंजरवेटिव को अपनी छवि बदलाव हेतु एक नई आवाज के साथ आगामी चुनावों में आगे आना होगा तभी इसका लाभ सभी को मिलेगा। नए उम्मीदवारों को आशा हैं कि उनकी नई योजनाओं के लिए उन्हें ही चुना जाना पार्टी और देश दोनों के लिए श्रेष्ठ होगा।
You might also like

Comments are closed.