भविष्य में होने वाले चुनावों में सबकी नजर ब्राउन पर

टोरंटो। सूत्रों के अनुसार ओंटेरियो विधानसभा में इस बार रोचक मुकाबला होने की आशा जताई जा रही हैं, जहां एक और सबकी नजर ब्राउन पर रहेगी वहीं दूसरी ओर पूर्व प्रोगरेसीव कंजरवेटिव नेता ने बताया कि पार्टी किसी नए चेहरे को इस बार अपनी छवि सुधारने के लिए मौका दे सकती हैं। इस निर्णय को सुनने के पश्चात अपने पद से इस्तीफा देने वाले पैट्रीक ब्राउन ने चुनावी प्रचार से अपने आपको जोड़कर अपने पुराने कार्य को करने की मंशा जताई। गौरतलब हैं कि ब्राउन ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों से परेशान होकर पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके पश्चात एक महीने के अंदर ही अनेक बदलावों से कंजरवेटिव पार्टी का पक्ष कमजोर होता दिखा, जिसके पश्चात उन्होंने अपने समर्थकों की इच्छा पर इस बार चुनावों में प्रचार करने का निर्णय लिया और पार्टी नेतृत्व की दौड़ में शामिल हुए। उनके इस निर्णय के बाद पार्टी नेतृत्व की दौड़ में शामिल अन्य उम्मीदवारों टोरंटो लॉयर कारोलीन मुलरॉनी, पूर्व काउन्सिलर डॉउग फोर्ड, पूर्व टोरी विधायक क्रिशटीन  एलीयॉट और सोशल कंजरवेटिव कार्यकर्ता तान्या ग्रेनिक एलीन के मध्य खलबली मचा दी हैं। ज्ञात हो कि अगले माह इस पद के लिए ऑनलाईन मतदान किया जाएगा जिसका परिणाम 10 मार्च को घोषित किया जाएगा। इसके पश्चात आगामी 7 जून को तीनों प्रमुख पार्टियों के मध्य विधानसभा के चुनाव होगा।
You might also like

Comments are closed.