ट्रुडो की भारत यात्रा :
भारतीय कंपनियों ने कहा कि अगले पांच वर्षों में कैनेडा में होगा 1 बिलीयन डॉलर का निवेश
मुंबई। अपनी भारत यात्रा के दौरान कुछ प्रख्यात भारतीय कंपनियों से भेंटवार्ता के पश्चात प्रधानमंत्री ने कैनेडियन मीडिया को बताया कि आगामी भविष्य में भारत की कई प्रख्यात कंपनियां कैनेडा के साथ खुुलकर व्यापार कर सकेंगे। जिसके लिए अनेक प्रस्तावों को दोनों पक्षों की ओर से पारित किया गया, सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ट्रुडो भारत में पलप मिल्स से लेकर फार्मा कंपनियों और आईटी सेक्टरस के दिग्गजों से मिले। प्रधानमंत्री ने आशा जताई कि यदि कोई भी प्रख्यात भारतीय कंपनी इस देश में निवेश का प्रस्ताव देता हैं तो कैनेडा में इससे 5000 नए रोजगार के साधन खुलेंगे। जिससे देश की आर्थिक स्थिति और अधिक मजबूत बनेगी। इसके अलावा कैनेडियन प्रधानमंत्री आदित्य बिरला ग्रुप के चैयरमेन कुमार बिरला से भी मिलें, ये कंपनी भारत की आठवीं सबसे अधिक अमीर कंपनी हैं, प्रधानमंत्री के प्रयासों से यह निवेश केंद्र व राज्य सरकारों के लिए यह एक लाभकारी सौदा सिद्ध होने वाला हें उन्होंने बताया कि भारतीय कंपनियों को प्राकृतिक संसाधनों के क्षेत्र में निवेश की प्रबल आशा हैं, इसी के मद्देनजर ओंटेरियो और न्यू ब्रुसवीक में भारतीय पलप मीलस को खोला जा सकता हैं। इसके अलावा कैनेडा द्वारा तीन नई विकास योजनाओं को भी हरी झंडी दिखाई गई हैं, उनमें हैं फाइबर, कार्बन ब्लैक और एल्युमिनीयम के उत्पाद आदि। आईटी परामर्श कंपनी इन्फोसेस के सीईओ शलील पारेख ने कहा कि कैनेडियन प्रतिनिधित्व मंडल का अगले दो वर्षों में इस क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने का प्रस्ताव हैं, जिनके सहयोग से ये कंपनी पर और अधिक उत्तम कार्य करेगी। इन्हीं सूत्रों के हवाले यह आशा जताई जा रही हैं कि अगले पांच वर्षों में 100 मिलीयन डॉलर का निवेश किया जाएगा, जिसका लाभ दोनों देशों के आर्थिक व विकास क्षेत्र का होगा।
Comments are closed.