पील में महिलाओं पर हो रहे हमलों को लेकर उठे सवालिया निशान
पिछले 2 हफ्तों में हुई चार महिलाओं की हत्या
मिसिसॉगा। पिछले दो हफ्तो के अंदर चार महिलाओं की निर्मम हत्या कर दी गई, जोकि उनके घर में ही हुई। इन घटनाओं से पील की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान उठा दिए हैं और हत्याओं पर किसी प्रकार की कोई भी टिप्पणी अभी तक जारी नहीं की गई, जिसके लिए कई महिला विकास संस्थाओं ने इसकी कड़ी आलोचना भी की। पीसीएडब्ल्यूए की कार्यकारी निदेशक शैरॉन फ्लोयड ने कहा कि मेरे पूरे जीवन में इस प्रकार की शर्मनाक घटना अभी तक नहीं हुई, और आश्चर्य की बात यह हैं कि इन घटनाओं के पश्चात सरकार द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कार्यवाही प्रारंभ नहीं की गई। महिलाओं के विकास की बात करने वाली सरकार को अभी भी इस बारे में विशेष कार्य करने की आवश्यकता हैं जिससे महिलाओं की सुरक्षा बाहर के साथ साथ घर में भी की जा सके। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक इस विषय पर किसी ने भी कोई सामाजिक जिम्मेदारी तक नहीं दिखाई हैं जो कि शर्मनाक हैं। ब्रैम्पटन स्थित इन्डस कम्युनिटी सर्विसस के कार्यकारी निदेशक गुरप्रीत मल्होत्रा ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि इन हत्याओं पर कोई बड़ी कार्यवाही न होने पर पूरा समाज सरकार से नाराज हैं और इसके लिए वह स्वयं इस लड़ाई में कूदेगा। उन्होंने यह भी कहा कि लिंग समानता की बात करने वालों को पहले यौन शोषण, शारिरीक हिंसा, हाथा-पाई और महिलाओं पर उत्पीड़न आदि को समाप्त करना होगा, समाज में फैली इन कुरीतियों के कारण आज भी महिलाएं पुरुषों से बहुत पीछे हैं। गौरतलब हैं कि पिछले वर्ष पील प्रांत में लिंग आधार पर ऐसी पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा के एक सुरक्षित शैल्टर का आयोजन किया गया जिसमें 116 महिलाओं और 74 बच्चों को इस प्रकार के उत्पीड़न से बचाने का प्रयास किया गया। परंतु फ्लोयड ने आगे कहा कि इस प्रकार से उन्हें एक स्थान पर बसाने के स्थान पर उनके मन में इस प्रकार की हिंसा का डटकर मुकाबला करने और उसके प्रति अपनी आवाज उठाने के लिए जागरुक करना होगा, नहीं तो इस प्रकार की घटनाएं आएं दिन होती रहेगी और केवल सोशल मीडिया में इसका विरोध होकर मामला शांत हो जाएगा। पिछले दस वर्षों के आंकड़ों के अनुसार 32 महिलाओं की हत्या घरेलू हिंसा के कारण हुई, इनकी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने का मुख्य कारण मामले के प्रति कोई भी कठोर कदम नहीं उठाना और पील की उदासीनता को बताया जा रहा हैं। पिछले दिनों हुई हत्या में मिसिसॉगा की ईलाइन बैलेव्यू, 61 वर्ष और ब्रैम्पटन की होडन सैड 30 वर्ष व बलजीत थांठी, 32 वर्ष और अवतार कौर, 60 वर्ष की हत्याएं 12 और 27 जनवरी के मध्य हुई। जिनकी जांच के आदेश देने के पश्चात अभी तक कोई और बड़ी टिप्पणी नहीं की गई।
Comments are closed.