कार्य के अधिक दबाव के कारण पुलिस अधिकारियों के परिजन परेशान
टोरंटो पुलिस सेवा में कार्यरत अधिकतर अधिकारियों के परिजनों ने निकाली रैली और मांग की, कि पुलिस सर्विसस में कार्यन्वित अधिकारियों से लिया जा रहा हैं अत्यधिक काम, जिसके कारण वे हो रहे हैं चिड़चिड़े और कमजोर, वरिष्ठ अधिकारी अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाएं।
टोरंटो। टोरंटो पुलिस अधिकारियों के परिजनों ने रैली निकालकर अपनी मांग को सरकार के सामने रखने का प्रयास किया, उनके अनुसार अधिकारियों के कमी के कारण उनके पति, पिता या बेटे पर यह बोझ ड़ाला जा रहा हैं और ओवरवर्क के कारण ये लोग अधिक चिड़चिड़े और कमजोर हो रहे हैं। एक साक्षात्कार में टोरंटो पुलिस अधिकारी की पत्नी जेलेना लेयंग ने कहा कि मैं आज यहां इसलिए आई हूं कि इस काम के कारण मेरे पति का जीवन धीरे-धीरे घट रहा हैं, जो मुझे स्पष्ट दिखाई दे रहा हैं वह सदैव उदास व नीरस रहते हैं और उन्हें हर समय काम का दबाव बना रहता हैं जिसके कारण वे घर पर भी परिवार का आनंद नहीं ले पाते। उन्होंने आगे कहा कि वह प्रतिदिन घर अवश्य आते हैं परंतु उनका पूरा ध्यान अपने आगामी कार्यों पर लगा रहता हैं। मेरे विचार से यदि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखेंगे तो सिटी की सुरक्षा किस प्रकार कर सकेंगे। गौरतलब हैं कि इसी प्रकार की शिकायतों के साथ लगभग 80 परिवारों के सदस्यों ने एक रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और अपने लववनस पर से काम का बोझ कम करने की मांग की। सोन्डरस से प्रार्थना करते हुए लेयंग ने कहा कि मुझे इस बात की चिंता रहती हैं कि जब मेरे पति सोते हैं तो वह स्वस्थ्य हैं या नहीं उन्हें किसी प्रकार की कोई चिंता तो नहीं सता रही, जिसके कारण वह अगले दिन बीमार उठे। गत सोमवार को आयोजित इस रैली में सभी ने नीले रंग की टोपी पहन रखी थी और हाथों में अपने प्रशनों के बोर्ड ले रखे थे, जिसे लेयंग और अन्य सदस्यों के नेतृत्व में निकाला गया।
Comments are closed.