नकली माल बेचने के आरोप पर अपनी बदनामी से दुखी है पैसेफिक मॉल
टोरंटो। पैसेफिक मॉल के प्रशासकों ने अमेरिका द्वारा प्रस्तुत नई रिपोर्ट में मॉल पर नकली उत्पाद बेचने का आरोप लगाने पर मॉल के सभी प्रबंधकों व अधिकारियों को गहरा धक्का लगा हैं, उनके अनुसार यह कार्य केवल उन्हें बदनाम करने के लिए किया जा रहा हैं। इस एक रिपोर्ट से पूरे विश्व बाजार में उनकी ख्याति धूमिल हो जाएगी। मार्खम मॉल द्वारा विमोचित रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया कि गत जनवरी माह से मॉल के उत्पादों पर नजर बनाएं हुई थी और उनका निरीक्षण लिया जा रहा हैं। पैसेफिक मॉल के अधिकारियों द्वारा दिए गए समाचार के अनुसार इस समाचार से वे लोग गहरे सदमें में हैं। पैसेफिक मॉल के प्रशासकों ने आगे कहा कि मॉल में केवल उनकी अधिकारिकता नहीं रह गई थी। आज के समय में इस मॉल के कुछ दुकानदार प्रख्यात उत्पादों की आड़ में कुछ नकली उत्पाद भी बेचते थे। जिनके कारणों से पूरे पैसेफिक मॉल का नाम बदनाम हो रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह कंपनी ने पूरी सच्ची लगन व मेहनत से यह कर दिखाया, परंतु पिछले कुछ वर्षों से काम के प्रति उदासीनता और कमजोरी के कारण यू.एस. कंपनी द्वारा इस सर्वे में केवल अपने देश के उत्पादों को ही उत्तम बताया। इस खबर के पश्चात मॉल की दुनिया में हड़कंप मच गया हैं। परंतु अभी इस मौके पुलिस सबके साथ का विमोचन कर दिया गया हैं जिसके कारण लोगों के मन में पुलिस के प्रति कोई भी झिझक न रह जाएं और सब कुछ सामान्य रुप दोनों पक्षों के मध्य हल हो सके। पुलिस सूत्रों को प्राप्त खरीददारों की गहन जांच हो सकती हैं, जिसके लिए सामान्य कुछ मालिकों को बुलवाया गया जहां से वे लोग अपनी यात्रा के साथ साथ देश की सार्वजनिक क्षमता का भी ज्ञान हो सकेगा। इस पूरी घटना के पश्चात नई आरेख के अर्न्तगत पुन: से उत्पादों को बिक्री के लिए व्यवस्थित किया जाएगा। सभी उत्पादों और साझेदारों की विस्तृत जानकारी के पश्चात लोग अपने उत्पादों को भली भांति बेच सकेंगे और नकली व असली में पहचान कर सकेंगे जिससे भविष्य में इस प्रकार की कोई समस्या नहीं उत्पन्न हो सके।
Comments are closed.