ए प्रचार अभियान में किंग स्ट्रीट से खाद्य पदार्थ खरीदना बाधा बनेगा सिटी
टोरंटो। सिटी द्वारा ”फूड इज किंग” कार्यक्रम के अंतर्गत किंग स्ट्रीट के व्यापार को बढ़ाने के लिए एक नई कवायद आरंभ कर दी हैं, यह कार्यक्रम आगामी 4 मार्च तक चलेगा, जिसमें ”रिचुवल” एप से खाना ऑर्डर करने पर प्रत्येक निवासी को 15 डॉलर वापस मिलेगें, इसके लिए आपको किंग स्ट्रीट पायलट क्षेत्र में स्थित किसी भी रैस्टॉरेंट या खाने के स्थान पर ही ऑर्डर देना होगा, ज्ञात हो कि इस क्षेत्र में एक से 40 खाद्य उत्पाद व्यापारी भागीदारी कर रहे हैं। इस योजना के प्रारंभ में कुछ रैस्टॉरेंट मालिकों का कहना है कि बाथुरस्ट और जारवीश स्ट्रीटस के मध्य स्ट्रीटकारस पायलट परियोजना से उनके व्यवसाय को नुकसान पहुंच रहा हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रारंभ करने के स्थान पर सिटी को यहां केवल एक बार खाना अवश्य करना चाहिए, जब इसका प्रभाव अधिक पड़ेगा। कुछ रैस्टॉरेंट मालिकों का कहना हैं कि उन्हें नवम्बर में प्रारंभ की इस योजना के पश्चात यहां व्यवसाय होता कम दिखा हैं जिसके प्रोत्साहन के लिए और कुछ आधुनिक कार्य करने होंगे। जनवरी माह में प्राप्त आंकड़ों के आधार पर 504 स्ट्रीटकार के यात्रियों में बढ़ोत्तरी देखी गई हैं, इनकी संख्या 2,047 से बढ़कर अब 2,892 यात्री प्रति घंटे होने का अनुमान हैं।
Comments are closed.