काबुल में नाटो के सप्लाई केंद्र पर तालिबान का हमला, 11 मरे
काबुल। तालिबान ने मंगलवार को काबुल में नाटो के आपूर्ति वाले एक अड्डे पर हमला किया जिसमें 11 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि दो महीने के भीतर काबुल में यह सातवां बड़ा हमला है।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले में दो नागरिक ड्राइवर, चार नेपाली गार्ड और एक अफगान गार्ड की मृत्यु हो गई। इसमें चार आतंकी भी मारे गए। नाटो के आपूर्ति अड्डे के प्रवेश द्वार के पास ट्रक बम से विस्फोट किया गया। काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल मुहम्मद अयूब सलांगी ने बताया कि विस्फोट के बाद तीन आत्मघाती हमलावरों ने परिसर में घुसने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि हमलावरों और सुरक्षा कर्मियों के बीच एक घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में तीनों हमलावर मारे गए। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में पांच लोग घायल भी हुए हैं। विस्फोट के कारण घटनास्थल के आसपास की बहुत सी इमारतों को नुकसान पहुंचा। इससे सैन्य परिसर के सामने बड़ा गड्ढा बन गया। हमले में परिसर की दीवार ढह गई और गार्ड टावर नष्ट हो गया।
Comments are closed.