चीनी आतंकियों को पाकिस्तान में मिला प्रशिक्षण
बीजिंग। पाकिस्तान अपने दुश्मनों के साथ दोस्तों की पीठ में छुरा भोंकने में कोई गुरेज नहीं करता। एक बार फिर उस पर चीन में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। एक सीरियाई राजदूत ने आरोप लगाया है कि चीन के अशांत शिनजियांग प्रांत के कई उइगर मुसलमानों को पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों में प्रशिक्षण मिला। उसके बाद उन्हें असद प्रशासन के खिलाफ लड़ाई के लिए सीरिया भेज दिया गया।
चीनी सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीन में सीरिया के राजदूत इमाद मुस्तफा के हवाले से कहा कि हमारे मुखबिर ने हमें बताया कि सैन्य प्रशिक्षण लेने के लिए करीब 30 उइगर मुसलमान पाकिस्तान गए थे और उसके बाद वे तुर्की चले गए ताकि वहां से सीरिया जा सकें। वे शायद उत्तरी शहर अलेप्पो में लड़ाई लड़ रहे हैं। हालांकि हम इसे लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। शिनजियांग निवासी उइगर समुदाय के लोग तुर्की मूल के थे। उनके तुर्की के साथ भाईचारे वाले संबंध हैं।
सीरियाई राजदूत ने कहा, हमारा मुखबिर पाकिस्तान के एक सैन्य शिविर में तैनात है। उसने बताया कि प्रशिक्षण पाने वालों में 30 चीनी शामिल थे, लेकिन यह संख्या यादा भी हो सकती है। उन्होंने यह आरोप ऐसे समय लगाए हैं जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ चार जुलाई से पांच दिवसीय यात्रा पर चीन आ रहे हैं। यह मुद्दा शरीफ के साथ चीनी नेताओं की बातचीत में भी उठेगा क्योंकि पाकिस्तान में प्रशिक्षण पाए एक आतंकी मेमती अली को हाल ही में शिनजियांग में पकड़ा गया था। उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से लगते शिनजियांग में बड़े पैमाने पर जारी हिंसा के बीच पकड़ा गया था।
सीरिया में लड़ाई में हिस्सा लेने वाले अली का संबंध ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट [ईटीआइएम] से है। इस अलगाववादी समूह का उद्देश्य शिनजियांग में इस्लामिक राय स्थापित करना हैं। ईटीआइएम को 2009 में आतंकी संगठन घोषित किया गया था।
एक चीनी आतंकवाद निरोधी अधिकारी ने बताया कि अली की तरह करीब सौ लोग पिछले साल से अब तक सीरिया में विद्रोहियों का साथ देने के लिए वहां जा चुके हैं। इनका उद्देश्य आतंकी हमले करने के लिए अनुभव प्राप्त करना है। पिछले हफ्ते शिनजियांग प्रांत में हुए दो आतंकी हमलों में 35 लोगों की मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि जुलाई, 2011 में शिनजियांग प्रांत में हुई हिंसा के लिए चीन ने पहली बार अपने दोस्त पाकिस्तान पर अंगुली उठाई थी।
Comments are closed.