सेवाओं के प्रत्यावर्तन हेतु सार्वजनिक प्रणाली में होगी कटौती : एयर कैनेडा
टोरंटो। एयर कैनेडा द्वारा जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि सेवाओं के प्रत्यावर्तन हेतु कुछ समय के लिए एयर लाईन सेवाओं में कटौती की जा सकती हैं जिसके कारण इसके प्रचालन में विलंभ का सामना करना पड़ सकता हैं। कंपनी ने आगे कहा कि इस कारण कुछ फ्लाईटों में देरी भी हो सकती हैं, जिसके कारण एयरपोर्ट प्रणालियों, चैक-इन और कस्टमर केयर सेवाओं में रुकावट आएगी। सबसे अधिक प्रभाव टोरंटो व वैनकुअर हवाई अड्डे पर पड़ सकता हैं, जिसका कारण यह बताया जा रहा हैं कि यहां सबसे अधिक तकनीकी सेवाओं में बदलाव आया जा सकता हैं। लंबी लाईन्स की शिकायतें आप ट्विटर संदेश द्वारा भी देख सकते हैं जो एयर कैनेडा उपभोक्ताओं को समय समय पर दी जाएगी, सूत्रों के अनुसार अन्य यात्राओं में भी समस्याएं आ सकती हैं। कंपनी ने इस प्रकार की रुकावटों के लिए अपने उपभोक्ताओं से क्षमा भी मांगी और सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। वर्तमान समय में यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती हैं कि सभी प्रकार की एयर कैनेडा की जानकारी वैब और मोबाइल चैक करते रहे।
Comments are closed.