पीसी नेतृत्व के मतदान प्रणाली पर भारी गड़बड़ी के आरोप
एलीयॉट का मानना हैं कि पिछले दो राउन्डस में आगे चल रही एलीयॉट हजारों मतों से कैसे पीछे रह सकती हैं, मत प्रणाली की जांच के लिए जा सकती हैं कोर्ट में।
टोरंटो। प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा, पिछले दो माह से विवादों में घिरी पार्टी ने अंतत: अपने नए पीसी नेता की घोषणा कर दी , परंतु विडंबना यह रही कि पार्टी के अन्य उम्मीदवार ने ही इस प्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं और मतदान प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी की बात कहीं, उनके अनुसार जब कुछ घंटों पूर्व वह आगे चल रही थी तो अचानक हजारों बाहरी पीसी सदस्यों द्वारा फोर्ड को मतदान कैसे कर दिया गया? इसकी जांच होनी चाहिए और उन हजारों सदस्यों की सत्यता की भी जांच होनी चाहिए जिससे लोगों को एक पारदर्शी निर्णय मिल सके। फोर्ड को पार्टी प्रमुख बनाएं जाने पर लिबरल प्रचार के उपाध्यक्ष डेब मैथ्यूज ने कहा कि पूरे दिन सदस्यों को मतदान प्रक्रिया के बारे में उचित जानकारी नहीं देना पूरी मतदान प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा रहा हैं। इस चयन में बहुत सी संदेहास्पद बातों की जांच होनी चाहिए नहीं तो लोगों का मतदान प्रणाली से विश्वास ही उठ जाएगा।
Comments are closed.