वैनकुअर पुलिस ने 9 वर्षीय बच्चें के अगवा का आरोप उसकी मां पर लगाया

वैनकुअर। वैनकुअर पुलिस द्वारा एक अजीबो-गरीब अगवा केस के अंतर्गत 9 वर्षीय बेटे को उसकी अपनी मां द्वारा अगवा करने का आरोप लगाया गया हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शवाना चैधरी अपने 9 वर्षीय बेटे एमरसन कुशवर्थ के साथ कहीं बाहर घूमने गई उनके साथ उनकी एक छ: वर्षीय बेटी भी भी और साथ में एक या दो कुत्ते भी थे। पुलिस का मानना हैं कि उसी दौरान चैधरी ने अपना काम किया और बच्चें को घुमाने के बहाने कहीं छुपा दिया। वैसे अभी तक किसी भी बच्चें के नुकसान की कोई बात स्पष्ट नहीं हुई हैं। चैधरी का वर्णन देते हुए पुलिस ने बताया कि वह एक 34 वर्षीय महिला हैं, जोकि पांच फुट आठ इंच की हैं, और उनका वजन 106 पाउन्डस का हैं जोकि मूल रुप से दक्षिण एशियाई हैं। इसके अलावा उनके लंबे घने बाल व काली आंखे हैं। इसी प्रकार उनके बेटे एमरसन की आयु 9 वर्ष हैं और वह भी दिखने में दक्षिण एशियाई बालक लगता हैं, जिसके काले बाल और काली आंखें हैं। पुलिस ने अभी उस छोटी लड़की की कोई व्याख्या नहीं की उनका मानना हैं कि यह व्याख्या उनकी जांच में शामिल नहीं थी।
You might also like

Comments are closed.