नाफ्ता वार्ता में भी कैनेडा द्वारा अमेरिका के नए स्टील टैरिफ को नकार दिया गया : फ्रीलैंड
औटवा। नाफ्ता चर्चा में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए अमेरिका द्वारा नए स्टील टैरिफ के रुप में एक चिंगारी लगाने का प्रयास किया गया, जिसे नकारते हुए कैनेडा ने इसे नहीं मानने की अपनी घोषणा कर दी हैं। विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने गत शुक्रवार को बताया कि अमेरिका द्वारा स्टील और एल्युमिनियम पर लगाए गए नए टैरिफ के विरोध में कैनेडा का विरोध जारी है जबकि मेक्सिको को इसके लिए छूट दी गयी है। साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ व मुक्त व्यापार वार्ता के बीच किसी तरह के संबंध से इंकार किया। उन्होंने कहा,”अभी एक कदम आगे बढ़ाया है। काफी काम करने हैं।” हाल के दिनों में हमने अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ मिलकर कैनेडा को इस टैरिफ से छूट दिलाने के लिए काफी काम किया है और यह जारी रहेगा जब तक ये टैक्स पूरी तरह से नहीं हट जाते।Ó अमेरिका को स्टील और एल्युमिनियम का सबसे बड़ा विदेशी निर्यातक कैनेडा है। उन्होंने स्टील और एल्युमिनियम टैरिफ व उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) वार्ता अलग मामला बताया। नाफ्टा वार्ता के अगले दौर के लिए इस महीने के अंत में कैनेडाई, मैक्सिकन और यूएस ट्रेड अधिकारियों की मीटिंग वाशिंगटन में होगी। पिछले कुछ दिनों से व्यापार योजना पर जारी बहस के बीच अमेरिकी ने विदेशी इस्पात और एल्यूमीनियम पर व्यापार शुल्क लगा दिया है। स्टील पर 25 फीसद और एल्यूमीनियम पर 10 फीसद की दर से शुल्क लगाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने अमेरिका के राघ्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमिनियम आयात पर लगाए गए टैरिफ प्घ्लान बिल्कुल स्वीकार करने योग्य नहीं है। ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका के सहयोगी देश – कैनेडा, यूरोपियन यूनियन, ऑस्घ्ट्रेलिया, मेक्सिको और चीन गुस्से में हैं। साथ ही ट्रुडो ने इससे मुश्किलें पैदा होने की चेतावनी दे दी। ट्रुडो ने कहा कि ट्रंप की इस योजना से कैनेडा-अमेरिका दोनों की आर्थिक स्थिति पर महत्वपूर्ण और गंभीर असर होगा। दूसरी ओर आइएमएफ ने चेताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर लागू किए गए टैरिफ से न केवल अमेरिका के बाहर बल्कि अमेरिकी इकोनॉमी पर भी प्रभाव पड़ेगा। ट्रंप ने गत गुरुवार को कहा कि अमेरिकी प्रॉड्यूसरों को बचाने के लिए वह स्टील पर 25 फीसद और एल्युमिनियम पर 10 फीसद आयात टैक्स लगा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा घोषित आयात प्रतिबंधों से न केवल अमेरिका के बाहर बल्कि इसके खुद की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी। एल्युमिनियम और स्टील के बड़े यूजर्स जो मैन्युफैक्चरिंग से कंस्ट्रक्शन सेक्टरों में मौजूद हैं वे भी इसके चपेट में आएंगे। अमेरिका में कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टरों के लिए दोनों वस्तुएं- स्टील और एल्युमिनियम लाइफलाइन हैं।
Comments are closed.