21 वर्षीय युवक की मौत से सदमें में ब्रैम्पटन
टोरंटो। पिछले दिनों तीन अज्ञात युवकों द्वारा एक 21 वर्षीय युवक की बेहरमी से पिटाई के पश्चात पुलिस द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां आज तड़के उसकी मृत्यु हो गई, डॉक्टरों द्वारा किए गए सभी प्रयास व्यर्थ साबित हुए, वे इस होनहार युवक को नहीं बचा पाएं। जानकारों के अनुसार इस युवक की पहचान पवित्र सिंह बस्सी के रुप में की गई थी, जिसे झगड़े के पश्चात घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और पिछले कई दिनों से यह मौत और जीवन की लड़ाई लड़ रहा था, जिसमें आज तड़के मौत जीत गई और युवक की मृत्यु हो गई। बस्सी के परिजन ने मीडिया को बताया कि पवित्र एक जिंदादिल इंसान था, जिसमें सभी के लिए बहुत ज्यादा प्यार भरा हुआ था, वह कभी भी किसी को निराश नहीं करता था और हमेशा लोगों की भलाई के कार्यों में आगे बढ़चढ़कर सहयोग देता था। पवित्र अपने परिवार, मित्रों और परिजनों में एक सच्ची मिसाल था, जिसके असमय जाने का सभी को गहरा सदमा हैं। एक अन्य मित्र के अनुसार पवित्र की मृत्यु के पीछे कोई बहुत बड़ा कारण हो सकता हैं, उसका व्यवहार तो इतना अच्छा था कि कोई उसपर इस प्रकार से हमला करें यह बात किसी को हजम नहीं हो रही, जिसकी जांच की मांग उठाई जा रही हैं। फिलहाल पुलिस जानकारी के अनुसार तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया गया हैं, इनकी पहचान क्रमश: गुरराज बस्सी, 21 वर्ष, करणवीर सिंह बस्सी, 22 वर्ष और गुरयोद्ध सिंह खत्रा, 22 वर्ष बताई गई, जिसके ऊपर हत्या का केस चलाकर मामले की छानबीन की जा रही हैं।
Comments are closed.