केवल फंडींग से अस्पतालों की भीड़ कम नहीं होगी : एनडीपी

ब्रैम्पटन। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य कल्याण कार्यों के लिए अनुदान पारित किए जाने पर विलीयम ओसलर हैल्थ सिस्टम ने इसका स्वागत किया और कहा कि अनुदान घोषणा की पूर्ण व्याखित योजनाओं को सार्वजनिक करना चाहिए, जिससे यह जानकारी सभी को पूर्ण रुप से मिल सके।  लोक प्रचार के प्रबंधक अलीनब हैदरी ने अपने ईमेल संदेश में लिखा कि यद्यपि हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य मंत्रालय अपने कार्यों में और अधिक नियमिता लाएं और इसके लिए दीर्घकालीन कल्याण कार्यों पर जोर दिया गया। परंतु ओसलर जैसी संस्थाओं के लिए स्वास्थ्य कल्याण कार्यों के अलावा एक ओर बढ़ी समस्या हैं और वह हैं अव्यवस्था की, यह अव्यवस्था अत्यधिक मरीजों की आवाजाही की बताई जा रही हैं, जिसका उचित प्रबंध करना बहुत अधिक अनिवार्य हैं। ज्ञात हो कि गत 22 मार्च को प्रिमीयर कैथलीन वीन द्वारा अतिरिक्त 822 मिलीयन डॉलर की घोषणा की गई, जिसे आगामी वर्षों में ओंटेरियो अस्पताल में खर्च किए जाएंगे, यह बढ़ोत्तरी पिछले वर्ष प्रावधानित 3.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.6 प्रतिशत कर दी गई है। परंतु इन सबके अलावा एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ ने कहा कि नई फंडींग योजना भी अस्पतालों की भीड़ को कम नहीं कर पाएगी, इस प्रकार की घोषणाओं द्वारा केवल ओंटेरियो वासियों को भ्रमित किया जा रहा हैं जिससे आगामी 7 जून, 2018 के चुनावों में मतदाता उन्हें मत दें। हॉरवथ ने यह भी बताया कि कैथलीन वीन द्वारा पिछले वर्ष अस्पतालों की व्यवस्था को सुधारने के लिए 300 मिलीयन डॉलर पारित किए गए और इस वर्ष 100 मिलीयन डॉलर पारित करके केवल कुछ राहत देने का प्रावधान किया हैं, जबकि प्रिमीयर को उचित धन की व्यवस्था करके इसे दीर्घ कालीन योजनाओं से जोड़ना चाहिए , जिससे आने वाले समय में लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं से अवगत करवाया जा सके। आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2007 में सिविक अस्पताल को 608 बिस्तरों के साथ खोला गया था जिसे पील मैमोरियल अस्पताल के स्थान पर आरंभ किया गया। आपतिक विभाग ने प्रतिवर्ष लगभग 90,000 मरीजों के आगमन की संभावना जताई थी, परंतु गत वर्ष 2017 में यहां 138,000 मरीज पहुंचे। गत वर्ष भी इन अस्पतालों में केवल 37 और बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई, परंतु ये सुविधाएं अस्पतालों में बढ़ती मरीजों की संख्या के सामने न के बराबर हैं, जिसे सुधारना होगा।
You might also like

Comments are closed.