किराएदारों ने दो माह पुरानी हड़ताल समाप्त की
पार्कडाले के मकानमालिकों द्वारा किराया बढ़ाने की योजना को समाप्त करने की घोषणा के पश्चात किरायेदारों ने अपने महीनों पुरानी हड़ताल के समाप्ति की घोषणा कर दी।
टोरंटो। टोरंटो में आसमान छूते किरायों के विरोध में पिछले दो महीनों से हड़ताल पर बैठें किरायेदारों को इस घोषणा से बेहद राहत मिली कि अब उनके आवासीय परिसरों का किराया और अधिक नहीं बढ़ेगा। पार्कडाले के मकानमालिक यूनियन ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने किराया बढ़ाने संबंधी बिड को स्थगित करने का मन बना लिया हैं। ज्ञात हो कि यदि यह बिड लागू होती तो प्रत्येक किरायेदार को लगभग दोगुना किराया देना पड़ता जो प्रत्येक किरायेदार के लिए एक भारी समस्या उत्पन्न कर सकता था। संपत्ति प्रबंधक संस्था नुसपोर इन्वेस्टमेंटस द्वारा जारी एक पत्र में किरायेदारों को राहत देते हुए कहा गया कि 189 यूनिट बिल्डिंग को किराया बढ़ाने संबंधी आवेदन वापस लेने का निर्णय ले लिया हैं, जिसके पश्चात किरायेदार यूनियन को राहत मिली और उन्होंने अपनी हड़ताल समाप्ति की घोषणा भी कर दी। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष ओंटेरियो सरकार ने भी अपनी एक घोषणा के अंतर्गत मकानमालिकों की मनमर्जी पर नियंत्रण लगाने के लिए एक नई योजना को लागू किया, जिससे किरायेदारों को अपनी सुविधा के अनुसार अधिक किराये का विरोध करने के अधिकार दिया गया। इसके अंतर्गत सरकार ने किरायेदारों को राहत देने के लिए मकानमालिकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए जिसमें उपभोक्ता मूल्य सूची भी बनाई गई, जिसके अनुसार ही बढ़ोत्तरी की जानी होगी अपनी इच्छानुसार नहीं। इस बोर्ड को यह भी नियमित करना होगा कि दोनों पक्षों में किसी को भी लागू नियमों से किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, और दोनों पक्षों में उचित सामंजस्य बना रहें। नुसपोर ने अपने आवेदन में लिखा था कि वह किरायों में 3.4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने वाले थे जिससे उन्हें 300,000 डॉलर की अतिरिक्त प्राप्ति होती और इस धन का उपयोग वे भवन की लॉबी, लाईटिंग, हीटींग और गारबेज कॉम्पेक्टर को दुरुस्त करने के लिए करने वाले थे। संपत्ति प्रबंधकों का यह भी मानना हैं कि वे अब इसके लिए नए आवेदन भरेंगे और उन्हें पूरा यकीन हैं कि नई योजना सभी को पसंद आएंगी और वे इसे लागू करने में सफल होंगे।
Comments are closed.