जगमीत सिंह के भाई गुररतन सिंह भरेंगे ब्रैम्पटन पूर्व से अपना नामांकन

छोटे सिंह का दावा की बड़े भाई के राजनैतिक कदमों पर चलकर ब्रैम्पटन में मिलेगी उन्हें सफलता
ब्रैम्पटन। पिछले दिनों जगमीत सिंह के छोटे भाई गुररतन सिंह के अपनी राजनीति पारी की शुरुआत की घोषणा के पश्चात उन्होंने अपने बड़े भाई के क्षेत्र को ही अपनी कर्मभूमि के रुप में चुना इसके लिए उन्होंने ब्रैम्पटन पूर्व से एनडीपी नेता के रुप में नामांकन भरने की घोषणा की हैं, गुररतन सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास हैं कि वह अपने बड़े भाई जगमीत सिंह के कदमों पर चलकर उनकी भांति ही सफलता के झंडे गाड़ने में सफल हो सकेंगे। इसके लिए उन्होंने अपनी पृष्ठभूमि के रुप में ब्रैम्पटन सिविक अस्पताल को चुना। उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस क्षेत्र से नामांकन भरने में बेहद ही गर्व महसूस हो रहा हैं कि मैं आगामी दिनों में ब्रैम्पटन वासियों की सेवा अपने परिवार की भांति ही कर सकूंगा। और यदि ब्रैम्पटन वासियों ने मुझे मौका दिया तो उनके उत्थान के लिए नई नई योजनाओं से अग्रिम पथ भी तैयार करुंगा। न्यू डैमोक्रेटिक पार्टी के ब्रैम्पटन पूर्व उम्मीदवार के रुप में गुररतन सिंह ने अपनी उम्मीदवारी जाहिर की हैं, इस घोषणा से पार्टी पर कितना प्रभाव पड़ेगा यह तो समय ही बताएगा। फिलहाल गुररतन सिंह ने अपनी उम्मीदवारी के लिए बताया कि इस बार वह गंभीर रुप से अपने कार्यों व नीतियों से लोगों को प्रभावित करेंगे जिससे वे उन्हें ही इस पद के लिए चुने। क्वीनस पार्क से पिछले छ: वर्षों के दौरान जगमीत सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत से कार्य किए। जानकारों का मानना हैं कि गुररतन सिंह द्वारा इस जीत का प्रभाव उनके भाई के आगामी परिणामों पर भी पड़ेगा, इसलिए भी गुररतन सिंह इस सीट पर बहुत मेहनत करेंगे जिससे उन्हें वास्तव में यहां से जीत मिले और आगामी दिनों में पार्टी को इसका लाभ आगामी केंद्रीय चुनावों में मिल सके। 33 वर्षीय गुररतन सिंह ने कहा कि मैं अपने पारिवारिक विरासत को नियमित रुप से बनाएं रखूंगा, मुझे इस क्षेत्र के लोगों ने सदैव ही बहुत अधिक प्यार दिया हैं और आगे भी देंगे इस बात का मुझे पूर्ण विश्वास हैं, यह क्षेत्र हमारी विरासत हैं जहां पहले मेरे बड़े भाई कई वर्षों तक समाज सेवा में लगे रहे और अब मैं उनकी धरोहर संभालूंगा।
You might also like

Comments are closed.