ग्रेन रेल का कार्य पूरा न होना ‘दुर्भाग्यवश’ : केंद्रीय कृषि मंत्री
कैलगरी। केंद्रीय कृषि मंत्री लॉरेंस मक्ऑलै ने कहा कि किसानों को उत्तम बीज व अन्य कृषि संबंधी उपकरणों की सेवाओं के लिए ग्रेन रेल सेवा का अभी तक आरंभ नहीं होना दुर्भाग्यवश हैं, इसके लिए वह कई बार केंद्रीय रेल विभाग से भी मिल चुके हैं और देरी के कारणों पर गहन चर्चा भी की। लेकिन बार-बार की सांत्वना के पश्चात भी उन्होंने इस बारे में कोई भी कदम नहीं उठाया। गौरतलब हैं कि कैनेडियन राष्ट्रीय और कैनेडियन पैसेफिक द्वारा भी यह माना गया कि अधिक अनाज की पैदावार के समय और अत्यधिक सर्दी में इस प्रकार की रेल सेवा बहुत उपयोगी सिद्ध होती हैं। हम चाहते हैं कि इसके लिए जल्द ही एक बिल पारित किया जाएं जिसमें इस सेवा को आपात स्थिति में पूर्ण किया जाएं, जिससे इसका लाभ जल्द ही देश के किसानों को मिले। जानकारों के अनुसार पिछले चार वर्षों में इस कार्य में दो बार रुकावट आ चुकी हैं। कैनेडा की साख को बचाने के लिए भी इस सेवा का आरंभ होना आवश्यक हैं। हमें उन किसानों की परेशानी को समझना होगा जो बहुत अधिक कठिनाई से अपने उत्पादों को शहरों तक लाते हैं, यदि रेल सेवा जल्द ही आरंभ हो जाती हैं तो इन किसानों को बहुत अधिक लाभ होगा और यह लाभ आगे चलकर बहुत बड़ा निवेश बदल सकता हैं। परंतु इससे पहले हमें सभी प्रकार की स्थितियों को समझकर इस सेवा को जल्द ही प्रारंभ करना होगा।
Comments are closed.