इन्टेग्रिटी कमीश्नर ने ब्रैम्पटन काउन्सिलर के विरुद्ध शिकायत दर्ज की
काउन्सिलर पैट फॉरटीनी ने अपने सहभागी काउन्सिलर गीएल माइल्स पर लगाया गया अचार संहिता तोड़ने का आरोप
ब्रैम्पटन। ब्रैम्पटन के इन्टेग्रिटी कमीश्नर ने एक जांच में सिटी काउन्सिलर के ऊपर आचार संहिता को तोड़ते हुए लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया हैं, यह मामला विवादित रीवरस्टोन गोल्फ कोर्स डील का हैं। शिकायत वार्ड नं. 7 और 8 के काउन्सिलर गीएल माइल्स के विरोध में की गई, फॉरटीनी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गीएल ने स्वयं माना कि उन्होंने रिवरस्टोन डील में भ्रमित कार्य किया हैं। गौरतलब हैं कि माइल्स ने इन्टेग्रिटी कमीश्नर की शिकायत पर अभी तक माइल्स ने कोई टिप्पणी नहीं की हैं। पिछले वर्ष ब्रैम्पटन काउन्सिल में 11.6 मिलीयन डॉलर की वर्तमान क्लबहाऊस की चार एकड़ जमीन की खरीद पर 6-4 मतों का घोटाला किया गया था। फॉरटोनी ने यह भी माना कि इस डील में वह स्वयं शामिल नहीं हुए और न ही उन्हें इसके बारे में कोई ज्ञान था, यह बहुत बुरा काम हुआ जिसमें अधिक भुगतान किया गया। उन्होंने आगे कहा कि किस प्रकार का नवीनीकरण कार्य हुआ हैं, इस बारे में उन्हें पूर्ण जांच के पश्चात ही कुछ पता चलेगा। उन्हें जब इस घोटाले पर संदेह हुआ जब उन्होंने इस डील का पूरा ब्यौरा मांगा और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सूची नहीं उपलब्ध करवाई गई। उनके सूत्रों से प्राप्त जानकारी बहुत अधिक सटीक साबित हुई और इस प्रकार के घोटाले का पता चला, माइल्स ने कहा कि घटना के खुलासे के पश्चात उनके पास बहुत से फोन और ईमेल आ रहे हैं जिसके लिए वह तैयार हैं, उन्हें उम्मीद हैं कि उन्होंने अपनी गलती मानी तो उन्हें अवश्य ही क्षमा कर दिया जाएगा। काउन्सिल ने स्टाफ से अधिग्रहण की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा हैं।
Comments are closed.