ओंटेरियो लिबरलस ने पेश किया 2018 का आम बजट
टोरंटो। अगले दो वर्षों के अंदर पूरे ओंटेरियो के अभिभावकों को राहत देने की योजना को कार्यन्वित करके लिबरल सरकार ने एक बहुत बड़ा कदम उठाया। लिबरल सरकार द्वारा पेश किए बजट में सरकार ने 2.2 बिलीयन डॉलर के प्रावधान से बाल कल्याण योजनाओं को और अधिक सुचारु बनाने की कवायद को आरंभ कर दिया हैं। प्रीमियर कैथलीन वीन ने इस योजना की घोषणा करते समय कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य प्रांत के घाटे को समाप्त करते हुए लोगों की सुविधाओं वाली योजनाओं को जल्द से जल्द आरंभ करना। उन्होंने आगे कहा कि चुनावों की उल्टी गिनती आरंभ हो चुकी हैं, इसलिए हमें ऐसी योजनाओं को आरंभ करना होगा जिससे लोगों को लाभ मिलने के साथ साथ उनकी दीर्घ कालीन निवेशों को भी प्रगति मिल सके। इसके लिए बाल कल्याण योजना को प्रोत्साहित करना बेहद अनिवार्य था। उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2020 के प्रारंभ तक फुल डे फंड द्वारा ढ़ाई साल तक के बच्चों को मिलने लगेगी सभी प्रकार की मुफ्त सेवाएं इसके लिए इनके अभिभावकों को अब और अधिक खर्चे की चिंता भी नहीं रहेगी। यह निवेश इस प्रांत के लोगों के लिए हैं। ओंटेरियो में चार वर्ष तक के बच्चों के लिए जूनियर किंडरगारटन की शिक्षा और पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए सीनियर किंडरगारटन सुनिश्चित किया गया हैं। सरकार की आगामी योजना के अनुसार 2023-2024 तक अतिरिक्त 125,000 बच्चों को भी इस योजना से जोड़ लिया जाएगा, जिसमें चार वर्ष के बच्चों की संख्या 283,000 तक होने की संभावना जताई जा रही हैं। लिबरलस ने आंकड़ों की प्रस्तुति करते हुए बताया कि इस योजना के आरंभ से ओंटेरियो के एक परिवार की लगभग 17,000 डॉलर प्रतिवर्ष की बचज होगी। इस बचत का अर्थ हैं लोगों की आय में वृद्धि और देश की अर्थव्यवस्था में भारी सहयोग, इस योजना के प्रभाव से लोगों की गरीबी में भी कमी आएगी। गौरतलब हैं कि वीन को यह प्रस्ताव तो पसंद आया परंतु इसके आरेख में उन्हें कुछ त्रुटियां लगी जिसके कारण वह इस योजना को अपने अनुसार साकार करना चाहती हैं और इसके अलावा इस योजना के अन्य पहलुओं पर कोई भी विचार नहीं किया गया हैं इस पर वीन को आपत्ति हैं जिसके लिए उन्होंने संशय जाहिर किया हैं।
इस घोषणा के पश्चात एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ ने कहा कि इस प्रकार की लाभकारी योजनाएं सरकार चुनावों के कुछ समय पूर्व ही क्यों कर रही हैं, जिसके परिणाम चुनावों के पश्चात आने हैं, इससे यह स्पष्ट होता हैं कि सरकार लोगों को ठग रही हैं और केवल प्रलोभन देकर उन्हें भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं। सरकार को बाल कल्याण की नीतियों को कम महंगा बनाना चाहिए जिससे समाज के सभी वर्गों को इसका लाभ हो न कि एक वर्ग को इससे मुफ्त सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं और अन्य वर्ग को बहुत महंगाई के कारण इसका दोगुना खर्चा वहन करना पड़े। लिबरल सरकार की नई मजदूरी का प्रभाव शिक्षा प्रणाली पर पड़ेगा, जिसके लिए सरकार ने कोई भी ठोस नीति नहीं बनाई हैं, लोगों को इस ओर भी ध्यान देना होगा।
अगले छ: वर्षों तक घाटे को नियंत्रित कर लेगी लिबरल सरकार : वीन
प्रिमीयर कैथलीन वीन ने अपने संबोधन में कहा कि अगले तीन वर्षों में हमारा घाटा 20 बिलीयन डॉलर तक सीमित रहने की उम्मीद हैं जिसके प्रभाव से हम कह सकते हैं कि हम यह घाटा अगले छ: वर्षों में नियंत्रित कर सकते है। इस वर्ष के बजट में वित्तीय घाटा 6.7 बिलीयन डॉलर बताया गया, जिसके आधार पर अगले तीन वर्षों की उम्मीद लगाई जा रही है। पिछले कार्यकाल की मेहनत के कारण हमने ओंटेरियो की अर्थव्यवस्था पर जो नियंत्रण प्राप्त किया हैं, उसके लिए वीन ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी और यदि मौका मिला तो वह इससे भी श्रेष्टकर कार्य करके दिखाएंगी। उन्होंने सभी करदाताओं को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उनके सहयोग के बिना इस प्रकार का लक्ष्य नहीं प्राप्त किया जा सकता था।
वीन के बाल कल्याण के लिए धन सभी भागों से लिया जाएगा :
विपक्षियों द्वारा प्रिमीयर वीन के बाल कल्याण योजनाओं को मिलने वाले धन पर आपत्तिजनक प्रशनों के उत्तर में वीन ने कहा कि हमारा वादा अगले दो वर्षों में बाल कल्याण योजना पूर्णत: मुफ्त करना सुनिश्चित हैं, इसके लिए हमारी योजना हैं कि हम सभी क्षेत्रों को इससे जोड़ेगे और उनके लाभ को इसमें निवेश करेंगे जिसका सीधा लाभ प्रत्येक देशवासी को मिलेगा और प्रगति की एक नई गाथा का अनावरण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ प्रत्येक ओंटेरियो व टोरंटो परिवारों को होगा जो इस श्रेणी में आते हों।
लिबरल्स ने प्रस्तुत किया अपने कार्यकाल का अंतिम बजट
– विपक्ष का दावा वादों के पुलींदे से किया लोगों को भ्रमित करने का प्रयास
टोरंटो। लगभग दो माह दूर चुनाव से पूर्व पेश किए बजट में योजनाओं को पूरा करने के प्रयासों से अधिक वादों की झड़ी लगाई गई। सरकार ने अपने वादे के अनुसार बिलीयनस ऑफ डॉलर का प्रावधान स्वास्थ्य और शिक्षा की भावी योजनाओं पर खर्च करने की घोषणाएं की गई हैं। गौरतलब हैं कि सरकार द्वारा 2018 के प्रस्तुत बजट में कुल घरेलू उत्पाद में केवल एक प्रतिशत का घाटा दिखाया जोकि अपने आप में एक मिसाल हैं, पिछले कुछ वर्षों में कैनेडा की गिरती अर्थव्यवस्था ने सभी को सोच में डाल दिया था, परंतु ओंटेरियो द्वारा इस खास प्रस्तुति से लोगों के मन में एक आशा जगी हैं और वह भविष्य में आर्थिक लाभ की विचारधारा को बल देते दिखाई दे रहे हैं। गत दिनों प्रिमीयर द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में मुफ्त फार्मा केयर योजना बुजुर्गों व नौजवानों के लिए आरंभ की गई, उसके पश्चात अब बजट संबोधन में शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए आगामी दो वर्षों में चाइल्ड केयर को पूर्ण रुप से मुफ्त करने की योजना क्रांतिकारी साबित होगी, इस बारे में भी सरकारी सूत्रों की राय सकरात्मक हैं, उनके अनुसार कोई कल्याण कारी योजना तभी लाभ देती हैं जब उसे आधारभूत योजनाओं से जोड़ा जाता हैं, जैसे कि चाइल्ड केयर प्रोग्राम का खर्चा, जो अभिभावक काम के सिलसिले में पूरे दिन घर से बाहर रहते हैं उनका बहुत सा धन चाइल्ड केयर प्रीस्कूलों में खर्च करना पड़ता हैं जिसके लिए अन्य खर्चों के लिए बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ती हैं। परंतु सरकारी योजना के अनुसार इस योजना के प्रारंभ होते ही ऐसे अभिभावकों को बहुत सा धन सुरक्षित रहेगा और वे भी अर्थव्यवस्था में अपना और अधिक योगदान कर सकेंगे, वे अन्य सरकारी योजनाओं में निवेश करके सरकार को ही लाभ पहुंचाएंगे। वहीं दूसरी ओर विपक्ष इन घोषणाओं को ठगी का नया तरीका बता रही हैं। उनके अनुसार सरकार केवल चुनावी वर्ष का लाभ उठाने के लिए इस प्रकार की हवाई बातों को प्रोत्साहित कर रही हैं, देश की आर्थिक स्थितियों को देखते हुए सरकार के पास कोई भी दीर्घ कालीन निवेश नहीं हैं जिसके लाभ की योजनाओं को वह इस प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं में निवेश कर सके, इसके लिए उन्हें सारे तथ्यों को सार्वजनिक करना चाहिए, जिससे लोगों को भ्रमित नहीं किया जा सके और सत्य बातों को सोच समझकर ही लोग अपना मत दें।
2018 आम बजट की प्रमुख झलकियां
प्रमुख विशेषताएं :
अगले तीन वर्षों में 20.3 बिलीयन डॉलर का नया निवेश
अगले छ: वर्षों में घाटे को पारकर आगे जाना
2.5 वर्ष से किंडरगारटन की आयु तक के बच्चों के लिए बाल कल्याण सुविधाएं पूर्णत: मुफ्त
ओंटेरियो वासियों के लिए दंतीय/चिकित्सा सुविधाओं में भारी छूट जोकि बिना किसी निजी स्वास्थ्य योजना या ओएचआईपी+ की श्रेणी में नहीं आते हो।
बुजुर्गों के लिए प्रैसक्राइब्ड दवाएं मुफ्त में, घर की देखभाल हेतु नकदी
निजी आयकर नीतियों में बदलाव
जेब के लिए अच्छी खबर :
65+ के लिए मुफ्त प्रैसक्राइब्ड दवाएं
2.5 से किंडरगारटन के बच्चों को मुफ्त बाल कल्याण सुविधाएं
ओंटेरियो वासियों के लिए दंतीय/चिकित्सा सुविधाओं में भारी छूट जोकि बिना किसी निजी स्वास्थ्य योजना या ओएचआईपी+ की श्रेणी में नहीं आते हो।
प्रेस्टो कार्ड धारकों के लिए और अधिक छूट
न्यूनतम मजदूरी को 1 जनवरी 2019 तक 15 डॉलर करना सुनिश्चित
आर्थिक स्थिति में सुधार :
अगले 6 वर्षों में घाटे पर नियंत्रण
2024-25 तक संतुलन की वापसी
अगले दो दशको में बेरोजगारी को न्यूनतम स्तर तक पहुंचाना
2017-18 के बजट में 600 मिलीयन डॉलर का अधिभार प्रस्तुत करना
प्रस्तुत घाटा : कुल घरेलू उत्पाद में 1 प्रतिशत की कमी
अगले तीन वर्षों में कुल घाटा 19.8 बिलीयन डॉलर तक सीमित करना
निजी आयकर :
प्रांत पीआईटी पर सरटैक्स को हटाएंगा
पीआईटी दरों और आय अवरोधों में होगें बदलाव
लगभग 83 प्रतिशत करदाताओं के भुगतान में आएंगी कमी, करदाताओं को 130 डॉलर कम करना होगा भुगतान
औसतन कर में होगी बढ़ोत्तरी
जुलाई 2018 में प्रस्ताव पारित होने पर प्रभाव में आएंगे उपरोक्त सभी नियम
टोरंटो के लिए :
सबवै की लागतों का भार टोरंटोवासियों पर डाला जा सकता है।
प्रेस्टो कार्ड धारक अब 3 डॉलर में गो परिवहन यात्रा कर सकते है। (प्रस्ताव पारित की तिथि की घोषणा नहीं हुई है)
प्रेस्टो कार्ड धारक अब 10 किमी. या उससे कम की यात्रा केवल 3 डॉलर में कर सकेंगे (प्रस्ताव पारित की तिथि की घोषणा नहीं हुई है)
टोरंटो, यॉर्क, मिसिसॉगा, ब्रैम्पटन, दुरहम प्रांतों में काम करने वालों को अब टीटीसी व अन्य परिवहन सेवाओं के प्रयोग करने पर मिलेगा 1.50 डॉलर प्रति यात्रा की छूट और जिनके पास बाल कल्याण लाईसेंस होगा वह मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। माना जा रहा हैं कि एक बालक वाले परिवार की औसतन बचत 20 के डॉलर तक हो सकती है।
टोंरटो/विंडसर के मध्य हाई-स्पीड रेल मार्ग का होगा निर्माण जिसकी लागत आएंगी लगभग 11 बिलीयन डॉलर
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी में संपत्ति कर को लेकर चल रहे विवादों को खत्म किया जाएगा, अगले कुछ वर्षों में बदले जाएंगे नियम
मॉश पार्क के टोरंटो कम्युनिटी जस्टीक सेंटर में पीड़ितों की होगी मदद।
जीटीए के लोगों के लिए खुशखबरी :
ग्रेटर टोरंटो और हैमीलटन क्षेत्र द्वारा उद्योगों में और रोजगार सृजन के लिए किया जाएगा भारी निवेश
(अगले 10 वर्षों में होगा 100 मिलीयन डॉलर का निवेश)
प्रेस्टो कार्ड धारक अब 10 किमी. या उससे कम की यात्रा केवल 3 डॉलर में कर सकेंगे (प्रस्ताव पारित की तिथि की घोषणा नहीं हुई है)
टोरंटो, यॉर्क, मिसिसॉगा, ब्रैम्पटन, दुरहम प्रांतों में काम करने वालों को अब टीटीसी व अन्य परिवहन सेवाओं के प्रयोग करने पर मिलेगा 1.50 डॉलर प्रति यात्रा की छूट और जिनके पास बाल कल्याण लाईसेंस होगा वह मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे।
बुजुर्गों को फार्मा केयर के लाभ, जिसके कारण कुल बचत प्रति वर्ष 240 डॉलर तक होने की उम्मीद।
बुजुर्गों के लिए गृह योजना का लाभ :
75+ के बुजुर्गों को सरकारी लाभ के अंतर्गत प्रति वर्ष 750 डॉलर तक को मिलेगा लाभ, अगले 10 वर्षों में बढ़ेगी और अधिक सुविधाएं
आधारभूत दंतीय/ड्रग योजना :
जिन लोगों ने कोई निजी इंश्योरेंस नहीं करवा रखा हो या ओएचआईपी+ की श्रेणी में नहीं आते हो उनके लिए दंतीय चिकित्सा, दवाओं की कीमतों में भारी छूट, आगामी दिनों में दंतीय चिकित्सा पर उन्हें मिलेगा 80 प्रतिशत तक की वापसी का लाभ।
बाल कल्याण योजनाए :
2020 तक सभी 2.5 वर्ष से किंडरगारटन तक की आयु के बच्चों को मिलेगी मुफ्त बाल कल्याण सुविधाएं, माना जा रहा हैं कि आगामी दिनों में ओंटेरियो परिवारों को प्रति बच्चा 17 हजार डॉलर प्रति वर्ष की होगी बचत जबकि टोरंटो वासियों को प्रति बच्चा 20 हजार डॉलर प्रति वर्ष बचेगा।
स्वास्थ्य :
अगले 4 वर्षो में सरकार करेगी 17 बिलीयन डॉलर का निवेश
ओंटेरियो अर्थव्यवस्था द्वारा लिए गए जोखिम :
ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी (ऋणों की लागतों पर), यदि यह उम्मीद से अधिक बढ़ता हैं तो इसका सीधा प्रभाव घाटे पर पड़ेगा। आंकड़ो के अनुसार यदि ब्याज दर में 1 प्रतिशत बढ़ोत्तरी होती हैं तो घाटा 300 मिलीयन डॉलर तक बढ़ेगा, नाफ्ता द्वारा किए गए बदलावों का प्रभाव भी पड़ सकता हैं उद्योगों पर, अमेरिका की नई कर नीति भी प्रभावित करेगी कैनेडियन बाजारों को।
Comments are closed.