कैनेडा में सबसे अधिक कमाने वाली मेयर बनी बोनी क्रोम्बी
अलेकेट्रा बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रोम्बी देश की सर्वाधिक वेतन लेने वाली मेयर बनी
मिसिसॉगा : मिसिसॉगा मेयर बोनी क्रोम्बी ने एनरर्सोस, होरीजन युटिलीटीज और पावरस्ट्रीम के मर्जर से बनी कंपनी के उद्घाटन समारोह में पत्रकारों से बातचीत में अपनी वर्तमान भुगतान का ब्यौरा दिया, उन्होंने बताया कि गत वर्ष उनका पूरा भुगतान वेतन 243,117 डॉलर था, इसके लिए उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें युटिलीटी बोर्ड से मासिक 48,615 डॉलर प्राप्त होते हैं, जिसमें होनरेरीयम के 22,663 डॉलर और प्रति डीयम की सभा के लिए 25,950 डॉलर शामिल है, इस प्रकार उन्हें सिटी ऑफ मिसिसॉगा और पील प्रांत का वेतन क्रमश: 139,374 डॉलर और 55,130 डॉलर प्राप्त हुआ। इन सबको जोड़कर वह देश की सबसे अधिक कमाने वाली मेयर में से एक बन गई उनसे पहले मार्कहम के मेयर फ्रैंक स्कारपीटी हैं जिनकी कुल आय पिछले वर्ष 248,783 डॉलर रही। ब्रोनी ने मीडिया को आगे कहा कि ये अर्जन उनके कठोर परिश्रम का स्वरुप हैं जिसके लिए उन्होंने बहुत अधिक मेहनत की और बहुत से एक्ट्रा वर्क भी किया, जिसके भुगतान स्वरुप उन्हें यह वेतन दिया गया। अलेकेट्रा द्वारा मर्जर के पश्चात इस प्रकार बहुत अधिक खर्च करना उसकी उन्नति का प्रतीक हैं जिसमें देश की तीन प्रमुख कंपनियों ने अपना सहयोग दिया हैं, इस मर्जर के पश्चात प्रत्येक सभा के लिए मेयर को दोगुनी राशि दी गई हैं, जिस अन्य काउन्सिलरों ने सवालिया निशान भी उठाएं हैं, पिछले वर्ष अन्य काउन्सिलरों का वेतन भी बहुत अधिक बढ़ा हैं, जिसके लिए उनके पास पूर्ण ब्यौरा हैं, जिसकी घोषणा वह सार्वजनिक रुप से कर रहे हैं। फिलहाल बोनी ने अपने खर्चों का भी सभी के सामने खुलासा किया हैं, जिसमें वर्ष 2017 में 84,406 डॉलर खर्च किए, जिसमें कॉन्फ्रेन्स और ट्रेड मिशन हेतु 30,711 डॉलर शामिल हैं जो उन्होंने भारत व जापान दोरों पर खर्च किए। उन्होंने यह भी बताया कि अलेकेट्रा एक बहुत बड़ी संस्था हैं और उसका कार्य भी बहुत अधिक होता हैं इसके लिए उनके द्वारा इतना भुगतान करना कोई बड़ी बात नहीं।
Comments are closed.