350 वर्ष पुराने वृक्ष को बचाने के लिए लोगों को प्रारंभ करना होगा क्राउडफंडिंग : टोरी

टोरंटो। शताब्दी से खड़े रेड़ ओक वृक्षों का जीवन अब संकट में आ गया हैं, कारण यह हुआ कि उनकी जड़े फैलते हुए कोरल गेबल ड्राइव के स्थान पर बसे घरों की नींव तक पहुंच गई हैं जिससे इन घरों की इमारतों का टूटने का खतरा मंडरा रहा हैं, जबकि स्थानीय निवासियों का मानना हैं कि इतने पुराने वृक्ष को काटना अनुचित होगा इससे उनके शहर व लोगों की धार्मिक व मानसिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं, इसके उपाय के लिए उन्होंने अपने घरों को खरीदने के लिए सिटी को एक प्रस्ताव भी दिया जिसमें उन्होंने कहा कि वह इन घरों को इनके अनुमानित मूल्य 750,000 डॉलर में ही खरीद लें, जिससे दोनों समस्याओं का हल हो सकें, लेकिन अभी फिलहाल सिटी ने इसमें कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई जिसके लिए निवासियों ने खेद व्यक्त किया हैं। टोरी ने अपना सुझाव देते हुए स्थानीय लोगों से अपील की हैं कि वह इसके लिए क्राउडफंडींग करें जिससे इसे बचाया जा सके। कुछ लोगों का मानना है कि यदि सरकार उनकी कोई मदद नहीं करती तो वह स्वयं इसका हर्जाना क्यों सहे इसके लिए वह इसकी जड़ों को काट सकते हैं, इसमें उन्हें किसी प्रकार का कोई पछतावा नहीं होगा। उनका मानना है कि वे ही अकेले इसे क्यों सहे। अभी तक स्थिति का कोई निर्णय नहीं निकल पाया हैं, बरहाल काउन्सिल के फैसले का सभी को बेसब्री से इंतजार है।
You might also like

Comments are closed.