ऑटिज्म पीड़ित को मारने वाले आरोपी रेबल नाईटक्लब हमले में भी शामिल : सूत्र
टोरंटो। कुछ दिनों पूर्व ऑटिज्म पीड़ित के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी लड़कों की पहचान एक अन्य आरोप में भी की गई हैं, पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 11 मार्च को पोलसन पीयर स्थित रेबल नाईटक्लब के निकट दो गुटों के अचानक हमले में भी एक गुट में इन युवकों की पहचान हुई हैं, टोरंटो पुलिस अधिकारी जेनीफरजीत सिद्धू ने बताया कि इस हमले में दूसरे ग्रुप ने अकारण ही पहले ग्रुप पर हमला बोल दिया और जिससे झगड़ा और अधिक बढ़ गया, ये वहीं लड़के थे जिन्होंने कुछ दिनों पूर्व एक ऑटिज्म पीड़ित युवक को बेइंतहा मारा था। सुरक्षाकर्मियों ने इस झगड़े में बीचबचाव किया, जिसमें पीड़ित युवक ने इनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई। गौरतलब है कि सूत्रों के अनुसार पिछले महीने स्कावयर वन बस टर्मिनल पर हुई एक घटना के दौरान एक युवक पर तीन संदिग्ध युवकों ने अचानक हमला कर दिया, इन युवकों में पहले युवक की पहचान रॉनजोत सिह धामी, उम्र 25 वर्ष के रुप में की गई। धामी अभी भी इस हमले से सदमें में हैं, उनके वकील ने मीडिया को बताया कि उनका मुवक्कील निर्दोष हैं। जबकि वीडियो क्लीपींग देखने पर यह स्पष्ट हो गया कि एक 29 वर्षीय व्यक्ति जोकि टर्मिनल की सीढ़ियों पर अपने रोलर ब्लेडस बांध रहा था, कि तभी तीन संदिग्ध लड़कों ने उस पर हमला बोल दिया और पीड़ित अपने बचाव में केवल अपना चेहरा ही बचाता रहा। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी टूटी नाक व चेहरे का इलाज हो रहा है, पुलिस की सूचना के अनुसार दूसरे संदिग्ध को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं जिसकी पहचान 21 वर्षीय परमवीर ‘परम’ सिंह चाहिल के रुप में बताई जा रही है।
Comments are closed.