एमपीपी बॉब डैलानी अपनी टिप्पणी से मुकरे

ब्रैम्पटन। मिसिसॉगा में पिछले हफ्ते बजट के दौरान दी गई टिप्पणी को नकारते हुए मिसिसॉगा – स्ट्रीटसवीले एमपीपी बॉब डैलानी ने कहा कि उनकी बात का दूसरा अर्थ निकाला गया, पार्टी की आर्थिक रिकॉर्ड का बचाव किया था, उनके कहने का अर्थ था कि वर्तमान सरकार में इतनी क्षमता हैं कि वह सहजता से पिछले तीन वर्षों से ऋणात्मक अर्थव्यवस्था को भी संभाल रही हैं। जबकि मीडिया में उनकी बात को गलत तरीके से पेश करते हुए कहा गया कि देश के ट्रिपल डेबट पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। ज्ञात हो कि गत दिनों 29 मार्च को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जिसका नाम ‘बजट ब्रैकफास्टÓ में उनके द्वारा दी गई टिप्पणी में उन्होंने अपनी सरकार के प्रति इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया था, जिसमें उन्होंने ट्रिपल डेब्ट पर टिप्पणी की, और बाद में इस टिप्पणी पर उठे विवादों को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने आगामी चुनावों के लिए प्रचार करते हुए कहा कि सरकार पिछले 15 वर्षों से ओंटेरियो के निर्माण में अग्रणी रही हैं। पिछले 15 वर्षों से प्रांत के निर्माण में सरकार ने जो भूमिका निभाई हैं वह काबिले तारीफ हैं। इसके लिए हमें तिगुनी कर्जें की मार सहनी पड़ रही हैं जो हमारे लिए गौरव की बात हैं, क्योंकि हम इसे वहन कर सकते हैं। लोगों को हमारे ऊपर भरोसा हैं और हम इस स्थिति से भी निपट लेगें। उनके कथन के पश्चात उनकी रिकॉर्डिंग को परखा जा रहा हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बात को सही बताते हुए कहा कि प्रत्येक रिकॉर्डिंग में उनका अर्थ यहीं रहेगा कि वह सरकार के प्रति वफादार हैं, और अन्य सभी बातें केवल उन्हें बदनाम करने के लिए कहीं जा रही हैं।
You might also like

Comments are closed.