आप अपनी पसंदीदा वस्तुओं से सुंदर बना सकते हैं अपने बैकयार्ड को
मिसिसॉगा। जो लोग अपने बैकयार्ड को घर का सबसे सुंदर स्थान बनाना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी यह हैं कि आगामाी 6-8 अप्रैल तक मिसिसॉगा के इंटरनेशनल सेंटर में बैकयार्ड लिवींग एक्सपो का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें आपको ऐसी वस्तुएं उपलब्ध करवाई जाएंगी जिससे आपका बैकयार्ड अपनी आवश्यकतानुसार साधनों को पूरा भी करें और सुंदर भी दिखें, इस कार्यक्रम में बैकयार्ड को और अधिक कैसे उपयोगी बनाया जा सकता हैं इस बारे में भी सैमीनार आयोजित किए जाएंगे। कैनेडा में केवल यह ही एक ऐसा शो हैं जिसमें पूरे जीटीए के बैकयार्ड की ही बात होगी और उससे संबंधित वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा। आपको यह भी बताया जाएगा कि कैसे आप अपने बैकयार्ड के गार्डन को बारबेक्यू टिपस और स्वादिष्ट व्यजंनों से एक उपयोगी स्थान बना सकते हैं। बैकयार्ड को कलात्मक ढंग से उत्तम बनाने के लिए प्रख्यात विशेषज्ञ शैफ माईकल पी. क्लीव को भी इस कार्यक्रम में बुलवाया गया हैं, जिससे वह अपनी नई पाक कलाओं को बैकयार्ड में बनाने की कला से लोगों को अवगत करवा सके और लोग अपने बैकयार्ड को स्वाद का एक नया स्थान बना सके। स्टेटस शो प्रबंधक स्लाविया फ्रैंकलिन ने कहा कि द बैकयार्ड लिवींग एक्सपो एक ऐसा शो हैं जहां आप इस बात का अनुभव करेंगे कि आप अपने खाली पड़े बैकयार्ड को कैसे खूबसूरत और उपयोगी बना सकते हैं। इस शो में बैकयार्ड से जुड़ी तमाम सामग्रियां उपलब्ध करवाने की कवायद जारी रहेगी। इस खास बात यह हैं कि इस शो में प्रख्यात डिजाइनरों द्वारा 15 मिनट की परामर्श गोष्ठी का भी आयोजन रखा गया हैं, जिसे सुन लोग अपने अनुभव में और अधिक ज्ञान जोड़ सके।
Comments are closed.