मैमॉलीटी नहीं लड़ेगें ब्रैम्पटन-सेंटर से चुनाव
नामांकन के दो हफ्ते बाद बदला अपना फैसला, यॉर्क-वेस्ट से ही दोबारा लड़ेगें नगरपालिका के चुनाव
टोरंटो। सिटी काउन्सिलर जीयोरजीयो मैमॉलीटी ने एक बड़े फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि बहुत अधिक सोच-विचार के उन्होनें यह निर्णय लिया है कि वह ब्रैम्पटन-सेंटर से चुनाव नहीं लड़ेगें, इसके बावजूद वह दोबारा से यॉक-वेस्ट के नगरपालिका चुनाव में भाग लेंगे। पत्रकारों को अपनी बात बताते हुए मैमॉलीटी ने कहा कि गत दो सप्ताह पूर्व ही उन्होंने ब्रैम्पटन-सेंटर से पीसी पार्टी के उम्मीदवार के रुप में अपना नामांकन भरा परंतु तभी से उनको कुछ ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके स्थानीय लोगों का साथ उनसे छूट रहा हैं, ज्ञात हो कि पिछले 18 वर्षों से मैमॉलीटी वार्ड 7 में सिटी काउन्सिलर की बेजोड़ भूमिका निभा रहे हैं, जिसके कारण उनका संबंध स्थानीय लोगों के साथ अटूट बन गया हैं, अपने अंत: स्थिति का वर्णन करते हुए मैमॉलीटी ने कहा कि जब उन्होंने ब्रैम्पटन-सेंटर से अपने नामांकन की घोषणा की हैं तभी से उन्हें कुछ असहज सा महसूस हो रहा था, बहुत अधिक सोच-विचार कर उन्होंने यह फैसला लिया कि उन्हें अपने पुराने पद पर ही पुन: कार्य करना चाहिए, जिससे उन्हें मानसिक संतुष्टि मिल सके। इस निर्णय से पूर्व मैमॉलीटी ओंटेरियो पीसी प्रमुख डाउग फोर्ड से भी मिले और उन्हें अपने मन: स्थिति की पूर्ण जानकारी दी, उनकी इस घोषणा के पश्चात फोर्ड ने अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि मैमॉलीटी के इस साहसिक निर्णय की वह कद्र करते हैं, और उनके उस निर्णय का भी सम्मान करते है जिसमें उन्होनें वार्ड 7 के लोगों के साथ अपने अटूट रिश्ते की बात दोहराई हैं और उनसे बंधन के कारण उन्होंने एक आगामी सांसद का पद ठुकरा दिया। समय-समय पर मैमॉलीटी द्वारा लिए गए निर्णयों के कारण वह सदैव ही चर्चा में रहे हैं।
Comments are closed.