अम्बेडकर के सपनों को इस तरह पूरा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी
यह मानना होगा कि देश में ऐसे कई कार्य थे, जिन्हें कई दशक पहले हो जाना चाहिए था। लेकिन उन्हें नरेंद्र मोदी की सरकार ने पूरा किया। नई दिल्ली में डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण भी ऐसे ही कार्यों में शामिल था। इसकी कल्पना को दो दशक से ज्यादा समय बीत गया था। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने इसकी व्यवस्था की थी। लेकिन उनके हटते ही इस पर कार्य ठप्प हो गया। उसके बाद दस वर्ष तक उनकी सरकार रही, जिन्होंने अभी दलित मुद्दे पर छोले भटूरे खा कर उपवास किया था। दस वर्ष का समय कम नहीं होता। लेकिन डॉ. आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण कार्य को उपेक्षित ही छोड़ दिया गया। इन दस वर्षों तक यूपीए सरकार को बसपा का समर्थन मिलता रहा। कई बार बसपा ने उस सरकार को बचाया था। लेकिन एक बार भी आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक के निर्माण को शुरू करने हेतु कहा नहीं गया। ये बात अलग है कि पांच वर्ष तक उत्तर प्रदेश में दलित महापुरुषों के नाम पर बहुत स्मारक बने। लेकिन कैग रिपोर्ट से इसके निर्माण की एक अलग भी तस्वीर भी उभरी थी।
Comments are closed.