कैनेडियन सीमा पर सुरक्षा के नाम पर हो रही बर्बरता पर संरा में सवाल उठाएंगे इंडीजीनियस
अगस्त 2016 में बुशी की भांति, गत दिनों कैनेडा की सीमा पर कृषक गेरलड स्टेनले को इस वर्ष के प्रारंभ में मौत के घाट उतार दिया गया, पूरे कैनेडा में हो रहा है इस बात का गहरा विरोध निकाली जा रही हैं रैलियां
टोरंटो। कैनेडियन अपराधी न्याय प्रणाली में बदलाव की मांग को लेकर अनेक इंडीजीनियस ग्रुपों ने पूरे कैनेडा में भारी विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया हैं, गौरतलब हैं कि अभी पिछले दिनों एक बीस वर्षीय व्यक्ति को कैनेडा की सीमा पर मार गिराया गया, जिसके विरोध में इससे संबंधित सभी समुदायों व स्टेनले के परिजनों ने संरा प्रतिनिधिमंडल के साथ इस बारे में बात करने का मन बनाया हैं। ज्ञात हो कि अगस्त 2016 में बुशी की भांति, गत दिनों कैनेडा की सीमा पर कृषक गेरलड स्टेनले को इस वर्ष के प्रारंभ में मौत के घाट उतार दिया गया, पूरे कैनेडा में हो रहा है इस बात का गहरा विरोध निकाली जा रही हैं रैलियां। बुशी के भाई ने कहा कि उनके परिवार को कई बार इस केस को वापस लेने की सलाह ली गई परंतु हम अपने मिशन में अडीग रहे और अंत में हमें सफलता मिली। अब समय आ गया हैं कि सुरक्षा के नाम पर आप स्वदेशियों को तंग नहीं कर सकते और इसके लिए एक अलग सुरक्षा प्रावधान बनाने होंगे ताकि इस प्रकार की घटना भविष्य में न हो। मुकदमे के दौरान बुशी के दोस्तों व परिजनों को परेशान भी किया गया, परंतु उन्होंने इसका डटकर सामना किया, और आज लगभग दो वर्ष बीत जाने के पश्चात दोबारा इस प्रकार की घटना होना बहुत अधिक शर्मनाक हैं, इसे सुधारना होगा।
Comments are closed.